Home समाज कुमार साहब के यादों को ताजा रखने के लिए नगर पालिका के...

कुमार साहब के यादों को ताजा रखने के लिए नगर पालिका के पार्षद संजय जायसवाल द्वारा……..

360
0

बैकुण्ठपुर के मुख्य चैंाको का नया नाम करण………

जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर के मसीहा कहलाने वाले स्वर्गीय डाॅ. रामचन्द्र सिंह देव जो कोरिया कुमार के नाम से भी जाने जाते हैं, उन्होने राज परिवार में जन्म जरूर लिया लेकिन उनके आस पास कभी राजघराने का अहम तक नहीं भटका, वे बैकुण्ठपुर विधान सभा से 6 बार चुनाव लड़े और हर बार भारी मतों से विजयी रहे, और वे मध्यप्रदेश में 14 विभागों के मंत्री भी रहे, और छतीसगढ़ में वित्त मंत्री भी रहे, चुनाव मे कम मतों से जीतने के बाद उन्होने राजनीति से मुंह मोड़ लिया, मंत्री होने के पश्चात भी उनका जीवन बिल्कुल सादगी से भरा एक आम आदमी की भांति था, वे किसी भी पार्टी के विचार धारा को नहीं मानते थे उनकी विचारधारा अलग होती थी जिसे पार्टी भी मानती थी, एक बार काॅग्र्रेंस पार्टी से उनका विचारधारा न मिलने पर उन्होने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और पैंतीस हजार के लगभग मतों से जीत हांसिल किया था, इससे अनुमान लगाया जा सकता है की जनता उनको कितना चाहती थी, बैकुण्ठपुर में उनके द्वारा निम्न कार्य किए गए जैसे- बांध, नहर, रोड, जिला, जिला अस्पताल, जिला जेल, नया नगर पालिका, जगह जगह नलकुप, बांस का वृक्ष रोपण, इत्यादि हैं, इन सभी कार्यो को देखते हुए उनके लिए जितना भी कहा या किया जाए सब कम है, इन्ही सब कार्यों को देखते हुए, कुमार साहब के यादों को ताजा रखने के लिए नगर पालिका के पार्षद संजय जायसवाल द्वारा घड़ी चाौक का नाम बदलकर रामचंद्र सिंह देव चैाक रखने के लिए एवं कुमार साहब का मुर्ति स्थपित करने के लिए कुमार साहब की भतीजी एवं बैकुण्ठपुर की विधायक अंबिका सिंह देव से अनुशंसा कराया गया, एवं फौव्हारा चैाक का भी नाम बदलकर लक्ष्मीबाई चैाक रखने का अनुशंसा कराया गया, जिसमें विधायक ने भी अपनी सहमती दे दी, और पार्षद द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी शीघ्र कार्य करने के लिए आवेदन दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here