
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर के मसीहा कहलाने वाले स्वर्गीय डाॅ. रामचन्द्र सिंह देव जो कोरिया कुमार के नाम से भी जाने जाते हैं, उन्होने राज परिवार में जन्म जरूर लिया लेकिन उनके आस पास कभी राजघराने का अहम तक नहीं भटका, वे बैकुण्ठपुर विधान सभा से 6 बार चुनाव लड़े और हर बार भारी मतों से विजयी रहे, और वे मध्यप्रदेश में 14 विभागों के मंत्री भी रहे, और छतीसगढ़ में वित्त मंत्री भी रहे, चुनाव मे कम मतों से जीतने के बाद उन्होने राजनीति से मुंह मोड़ लिया, मंत्री होने के पश्चात भी उनका जीवन बिल्कुल सादगी से भरा एक आम आदमी की भांति था, वे किसी भी पार्टी के विचार धारा को नहीं मानते थे उनकी विचारधारा अलग होती थी जिसे पार्टी भी मानती थी, एक बार काॅग्र्रेंस पार्टी से उनका विचारधारा न मिलने पर उन्होने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और पैंतीस हजार के लगभग मतों से जीत हांसिल किया था, इससे अनुमान लगाया जा सकता है की जनता उनको कितना चाहती थी, बैकुण्ठपुर में उनके द्वारा निम्न कार्य किए गए जैसे- बांध, नहर, रोड, जिला, जिला अस्पताल, जिला जेल, नया नगर पालिका, जगह जगह नलकुप, बांस का वृक्ष रोपण, इत्यादि हैं,

