Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : टीबी उन्मूलन के प्रयासों को और अधिक गति देने दिया...

नरसिंहपुर/MP : टीबी उन्मूलन के प्रयासों को और अधिक गति देने दिया जा रहा जन जागरूकता को बढ़ावा…………..

9
0

100 दिवसीय निक्षय शिविर में 163 बस ड्राइवरकंडेक्टर व हेल्पर की हुई स्क्रीनिंग

नरसिंहपुर :  राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 25 मार्च 2025 तक 100 दिवसीय निक्षय शिविर का आयोजन जिले में किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि टीबी उन्मूलन के प्रयासों को और अधिक गति देने और जन जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस दौरान जिले में 100 दिन टीबी की व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग, जांच, उपचार व जनजागरूकता को सुनिश्चित किया जा रहा है।

      इसी क्रम में बस स्टेंड नरसिंहपुर में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 163 बस ड्राइवर, कंडेक्टर, हेल्पर की क्षय रोग संबंधी स्क्रीनिंग की गई। संभावित बसकर्मियों के खकार के सेंपल व एक्स-रे किये गये। इस दौरान डीटीसी के एसटीएस, एक्स- रे टेक्निशियन एवं पीपीएसओ के एजेंट मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here