Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : समग्र एप्लीकेशन पोर्टल 14 फरवरी तक बंद रहेगा…………..

नरसिंहपुर/MP : समग्र एप्लीकेशन पोर्टल 14 फरवरी तक बंद रहेगा…………..

13
0

नरसिंहपुर :  एमपीएसईडीसी द्वारा संचालित समग्र एप्लीकेशन पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लिकेशंस- समग्र पोर्टल, एसपीआर पोर्टल, बीपीएल पोर्टल, वेब सर्विस एपीआई को शीघ्र ही नये सर्वर इंफ्रा- एसडीसी 2.0 पर माइग्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है। इस सर्वर इंफ्रा- एसडीसी 2.0 पर माइग्रेट करने से समग्र एप्लीकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार कर समग्र एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर से बेहतर सेवायें प्राप्त हो सकेंगी।

      नये सर्वर सेटअप में बेहतर सुरक्षा, उन्नत इनक्रिप्शन स्टैंडर्ड्स एवं मजबूत फायरवॉल के माध्यम से बेहतर एप्लीकेशन एवं डाटा सुरक्षा प्रापत होगी। इसके लिए सर्वर माइग्रेशन का कार्य 7 आगामी 14 फरवरी की रात्रि 8 बजे तक किया जायेगा। इस अवधि में समग्र पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशंस को पूर्णत: बंद रखा गया है, किंतु समग्र एपीआई सेवायें यथावत चलती रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here