Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर/MP : जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 9 वीं व 11 वीं...

नरसिंहपुर/MP : जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 9 वीं व 11 वीं चयन प्रवेश परीक्षा सम्पन्न, कक्षा 9 वीं व 11 वीं में कुल 621 परीक्षार्थी हुए शामिल……………..

12
0

नरसिंहपुर :  पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी की कक्षा 9 वीं एवं कक्षा 11 वीं की चयन प्रवेश परीक्षा शनिवार को सम्पन्न हुई। इन चयन प्रवेश परीक्षा में कुल 772 परीक्षार्थियों में से 621 शामिल हुए और 151 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।

      प्राचार्य पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी ने बताया कि चयन प्रवेश परीक्षा शासकीय कन्या नवीन उमावि गाडरवारा व शासकीय उमावि वीटीआई गाडरवारा में सम्पन्न हुई। इनमें कक्षा 9 वीं में पंजीकृत 679 परीक्षार्थियों में से 545 परीक्षार्थी शामिल व 134 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये, जबकि कक्षा 11 वीं में पंजीकृत 93 परीक्षार्थियों में से 76 परीक्षार्थी शामिल हुए व 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here