नरसिंहपुर, 24 जनवरी 2025. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को नरसिंहपुर जिले के मुख्य समारोह में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण व जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ध्वजारोहण करेंगे। जिला मुख्यालय पर नरसिंहपुर के स्टेडियम ग्राउन्ड पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री राजपूत सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
गणतंत्र दिवस के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री राजपूत द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात राष्ट्र धुन एवं सलामी, गुब्बारे छोड़े जायेंगे। प्रात: 9.05 बजे परेड कमांडर द्वारा परेड निरीक्षण हेतु अनुरोध व प्रात: 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण होगा। प्रात: 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। प्रात: 9.30 बजे जयघोष एवं हर्ष- फायर के बाद प्रात: 9.36 बजे परेड द्वारा मार्च- पास्ट किया जायेगा। प्रात: 9.45 बजे मुख्य अतिथि परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त करेंगे। प्रात: 9.50 बजे मध्यप्रदेश गान और प्रात: 10 बजे सांस्कृति कार्यक्रम व प्रात: 10.30 बजे झांकियों का चल प्रदर्शन किया जायेगा। इसके पश्चात प्रात: 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण और पूर्वान्ह 11.20 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
गणतंत्र दिवस का पूर्वाभ्यास सम्पन्न
नरसिंहपुर, 24 जनवरी 2025. नरसिंहपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रविवार 26 जनवरी को सुबह 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण व जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ध्वजारोहण करेंगे।
शुक्रवार 24 जनवरी को स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्लाटूनों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया। उन्होंने बैंड की धुन पर कदम ताल मिलाकर परेड प्रस्तुत की। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी पूर्वाभ्यास किया गया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने सलामी ली और परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह सहित प्रशासनिक व पुलिस विभाग का अमला मौजूद था।
समारोह में परेड के साथ विभिन्न विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित नयनाभिराम झांकियां निकाली जायेंगी। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर प्रियंक सराटिया करेंगे। परेड में विशेष सशस्त्र बल 6 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर डिवीजन एमआईएमटी कॉलेज, एनसीसी सीनियर विंग डिवीजन एमआईएमटी कॉलेज, एनसीसी सीनियर डिवीजन पीजी कॉलेज, एनसीसी सीनियर विग्स पीजी कॉलेज, एनसीसी जूनियर डिवीजन उत्कृष्ट विद्यालय, एनसीसी सीनियर डिवीजन पीजी कॉलेज, स्काउट गाइड उत्कृष्ट विद्यालय, रेडक्रास पीएम श्री शास. एमएलबी कउमा विद्यालय, स्काउट गाइड पीएम श्री शास. एमएलबी कउमा विद्यालय और शौर्य दल महिला एवं बाल विकास विभाग प्लाटून शामिल होंगे। साथ ही बैंड भी परेड में शामिल रहेगा।