Home समाज करीब 2 लाख 32 हजार जरूरतमंदो और मरीजों को भोजन कराने के...

करीब 2 लाख 32 हजार जरूरतमंदो और मरीजों को भोजन कराने के बाद……….

138
0

*💥बदलाव के वक्त में बुझा दीनदयाल रसोई का चूल्हा!💥*
*📝प्रयास के हाथ खीचने के बाद बंद हुई दीनदयाल रसोई📝*
*✒जिला अस्पताल में मरीजों और जरूरतमंदो को नही मिल रहा 5 रूपये में भोजन✒*

✒शिवराज सरकार द्वारा बिना किसी ठोस योजना के शुरू की गई दीनदयाल रसोई का चूल्हा प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद आये बदलाव के वक्त में बुझ गया है। करीब 2 लाख 32 हजार जरूरतमंदो और मरीजों को भोजन कराने के बाद प्रयास सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान द्वारा रसोई संचालन से हाथ खीच लेने के बाद जिला अस्पताल में संचालित दीनदयाल रसोई ने प्रदेश के अन्य जिलों की तरह आखिरकार यहां भी दम तोड़ दिया। सरकार द्वारा महज सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेंहू, चावल देने के बाद भी अपने अथक प्रयासों और जनभागीदारी के जरिये पहले रोटरी और फिर प्रयास संस्थान ने रसोई योजना को सफलतापूर्वक 773 दिन संचालित किया। इस दौरान यहां लगभग साढे तीन लाख मरीजों और जरूरतमंदो ने पांच रूपये में भोजन किया। रसोई बंद होने के बावजूद अब तक प्रशासन या फिर सत्ता के नुमाइंदो ने उसे पुनः प्रारंभ कराने में रूचि नही ली है।✒
*✍🏻✍🏻*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here