Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : स्थानीय अवकाश घोषित…………..

नरसिंहपुर : स्थानीय अवकाश घोषित…………..

12
0

नरसिंहपुर :  कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने वर्ष- 2025 के लिए जिले में परम्परागत त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पूरे जिले के लिए 3 स्थानीय अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश मप्र शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया है।

      जारी आदेश के अनुसार मकर संक्रांति मंगलवार 14 जनवरी 2025 को, रंगपंचमी बुधवार 19 मार्च 2025 को और दिवाली का दूसरा दिन मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उपरोक्त स्थानीय अवकाश कोषागार एवं उपकोषागार तथा बैंकों पर लागू नहीं होंगे।

 

जिले में लगाये जायेंगे महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर

नरसिंहपुर : राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आवश्यक पूर्ति के लिए जिले में माह जनवरी 2025 में जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में महिला एवं पुरूष नसबंदी- एनएसव्हीटी/ एनटीटी फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल चिन्हांकित किया गया है। डॉ. इति चांदोलकर एवं सहायक सर्जन डॉ. शिप्रा कौरव द्वारा फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरपा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली में नसबंदी ऑपरेशन निर्धारित कैम्प कैलेंडर के अनुसार किये जायेंगे। फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल पर नियमानुसार मानकों के आधार पर सेवा दी जावें। फिक्स- डे स्टेटिक सेवा स्थल का ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार- प्रसार करने, आवश्यकता की पूर्ति करने और प्रतिदिन रिपोर्ट नियमित रूप से भेजने के लिए गया है।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस‍ ठाकुर ने बताया कि विकासखंड नरसिंहपुर के अंतर्गत 6, 7, 13, 20, 21 व 27 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरपा में, 8, 15, 22 व 29 जनवरी को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में 4, 11, 19 व 25 जनवरी को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरसिंहपुर का जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में, 2, 9, 16, 23, 28 व 30 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली और 3, 10, 17, 24 व 31 जनवरी को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में महिला एवं पुरूष नसबंदी- एनएसव्हीटी/ एनटीटी फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल चिन्हांकित किया गया है।

      इसके अलावा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत क्लिनिकल आउटरीच टीम- सीओटी के माध्यम से जिले के विकासखंड बाबईचीचली, सांईखेड़ा व चांवरपाठा में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा। एलटीटी/ एनएसव्हीटी के द्वारा सेवायें देना सुनिश्चित करेंगे।

      विकासखंड चीचली के अंतर्गत 10 व 31 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली में, 3 व 17 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका में व 12 व 24 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में, विकासखंड सांईखेड़ा के अंतर्गत सिविल अस्पताल गाडरवारा में 2, 5, 16 व 30 जनवरी को और विकासखंड चांवरपाठा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ा में 11 व 19 जनवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रौंसरा में 4 जनवरी को, सिविल अस्पताल गाडरवारा में 18 व 26 जनवरी को व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली में 25 जनवरी को शिविर लगाये जायेंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस‍ ठाकुर ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here