Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : जिला शिक्षा अधिकारी ने सीएम राइज स्कूल सांईखेड़ा का किया...

नरसिंहपुर : जिला शिक्षा अधिकारी ने सीएम राइज स्कूल सांईखेड़ा का किया निरीक्षण……………

15
0

नरसिंहपुर : जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार ने एडीपीसी समग्र शिक्षा दीपक अग्निहोत्री, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या, बीआरसी संदीप स्थापक एवं लेखपाल प्रकाश साहू दल के साथ सीएम राइज विद्यालय सांईखेड़ा का निरीक्षण शनिवार को किया।

      जिला शिक्षा अधिकारी श्री व्यौहार ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को निरंतर उपस्थिति देने के लिए प्रेरित किया। परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्रत्येक शनिवार होने वाले जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद में प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के शिक्षकों को कक्षानुरूप बच्चों का अधिगम स्तर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुस्तकालय के रखरखाव पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके उपरांत स्मार्ट क्लास में जाकर विद्यालय की शिक्षक द्वारा तैयार हिंदी विषय के आधारभूत अधिगम मॉड्यूल से शिक्षण के तरीके को देखा। उन्होंने प्रयोगशाला में संचालित गतिविधियों एवं उसके दस्तावेजीकरण का अवलोकन किया।

      प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा ने नवाचारों से अवगत कराया। प्राचार्य भानुप्रताप राजपूत ने पर्यावरण संरक्षण, विद्या विश्वकर्मा ने अंग्रेजी, सुधीर प्रजापति व मनोहर पटेल ने गणित, आदित्य द्विवेदी ने क्रीड़ा एवं अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी व निरीक्षण दल ने शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिए प्रयास करने पर बल दिया और उन्हें टिप्स भी दिये। एमपी टास एवं अपार आईडी निर्माण की स्थिति और सीएम राइज विद्यालय में संचालित विभिन्न शाखाओं की जानकारी दी व प्रगति से कराया।

      निरीक्षण के दौरान सीएम राइज विद्यालय के अखिलेश मेहरा, रूपसिंह कुशवाहा, अर्चना तिवारी, श्री कीर्ति चौबे, हेमलता अग्रवाल, श्री भागीरथ प्रसाद, श्री निर्जन झारिया, श्री ओम कौरव और अन्य स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here