जुआ सट्टा जोरों पर, पुलिस का नजर अंदाज………..
जिला-नरसिंहपुर के सभी ब्लाकों में जानकार सुत्रों के मुताबिक पता चला है, की जुआ एवं सट्टा का करोबार जोरों पर चल रहा है, जब से थाना प्रभारी व चैकी के प्रभारीयों का फेर बदल हुआ है तब से कुछ जुआरी एवं सट्टोरी जगह बदल बदल कर जुआ खेल रहे हैं, और पुलिस प्रशासन को सब पता होने के बावजुद भी उनपर कोई कार्यवाही नहीं किया जा रही है, इससे साबित होता है की जुआरियों को पुलिस प्रशासन का सह मिला हुआ है, मेन जुआरियों का अड्डा करेली, गोटेगाँव, तेन्दुखेड़ा, नरसिंहपुर, इत्यादि सभी ब्लाकों में अड्डा बना हुआ है, ऐसा माना जा रहा है की सभी जुआरियों का पुलिस विभाग से संबंध बने हुए हैं, अगर पुलिस प्रशासन को जुआरियों एवं सट्टोरियों के अड्डे पता न हो तो वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र से संपर्क कर सकते हैं और आगे समाचार के माध्यम से लोगों के अड्डे का भी पता बताया जा सकता है।
सुत्रों द्वारा यह भी बताया जाता है की इसी प्रकार और भी अवैद्य कार्य नरसिंहपुर जिले में सुचारू रूप से चल रहे हैं, जैसे रेत खनन और भी इत्यादि कार्य हैं, लोगों द्वारा बताया जा रहा है, की अभी हाल में ही एक गाडरबारा विधानसभा की विधायक सुनिता पटेल के विधायक बनने से कुछ हद तक रेत खनन पर रोक लगी हुई है, यह भी बताया जाता है की विधायक पटेल अपने विधानसभा में चल रहे अवैद्य कार्याें की जाँच एवं उन्हे बन्द कराने में जोरों से लगी हुई हैं, ग्रमीणों का कहना है, की पुर्व में ऐसा कोई विधायक नहीं हुआ जो की दबंगई के साथ काम करे, इससे साबित होता है की नरसिंहपुर जिले में एक विधानसभा ऐसा भी है जिसकी विधायक तेज तर्रार एवं कार्यों के प्रति जानी जाती हैं।