Home समाज नरसिंहपुर जिला मुख्यालय अंतर्गत ठेमी थाना क्षेत्र में मूक बघिर युवती से...

नरसिंहपुर जिला मुख्यालय अंतर्गत ठेमी थाना क्षेत्र में मूक बघिर युवती से सामूहिक दुराचार……..

269
0

वशिष्ठ टाइम्स साप्ताहिक समाचार पत्र नरसिंहपुर रिपोर्ट- शिवांक साहू नरसिंहपुर(मध्यप्रदेश)
जिला-नरसिंहपुर
दिनांक-01/02/19

*सामूहिक दुराचार प्रकरण पूछताछ में हुआ खुलासा*

नरसिंहपुर जिला मुख्यालय अंतर्गत ठेमी थाना क्षेत्र में मूक बघिर युवती से सामूहिक दुराचार
के मामले में नया खुलासा हुआ।मूक बघिर विशेषज्ञ श्रीमती प्रतिभा सिंह,मूक बधिर स्कूल में कार्यरत शिक्षका की सहायता से हुई पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि वह पूर्व में भी सामूहिक दुराचार का शिकार हो चुकी है।

25-01-2019 को थाना ठेमी अंतर्गत के एक ग्राम में एक मूक बघिर महिला के अज्ञात आरोपियों द्वारा दुराचार करने की रिपोर्ट पर थाना ठेमी में अपराध क्रमांक 48/2019 धारा 376, 376 डी, 342, 328 भादवि कायम किया गया था अपराध घटित होनें की सूचना पर एवं मामलें की गंभीरता को दृष्टिगत रखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक छिंदवाड़ा रेंज छिंदवाड़ा जी.के.पाठक पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, एवं अति.पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। प्रकरण में अनुसंघान के दौरान एफ.एस.एल. एवं डॉग रुक्वाड की टीम द्वारा भी तत्काल घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक साक्ष्यों को एकत्रित किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामले में तकनीकी माध्यम से आरोपियों की पतासाजी की गई एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी आकाश उफे लोकेश नि. सुपला एवं द्वारका उफेँँ मालगुजार नि. सुपला को गिरफ्तार किया गया।प्राथिया से प्राप्त जानकारी अनुसार अनुसंधान से ज्ञात हुआ है कि पूर्व में भी उसी खीर सागर,उफेँँ कल्लू पटेल, प्रहलाद लोधी, तरवर सिंह एवं गनपत लोधी द्वारा दुष्कृत्यं किया गया था जिन्हें भी गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।उक्त प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी होने तक पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह भदौरिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी लगाता थाना ठेमी में कैंप कर जांचकर्ता टीम को आवश्यक निर्देश दिए जाने के परिणाम स्वरूप आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पतासाजी कर गिरफ्तार करने में पुलिस द्वारा सफलता अर्जित की गयी। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा गठित की गयी जिसके द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया है नगद पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here