Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : ज़िले में बंटवारा, सीमांकन व परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन के कार्य...

नरसिंहपुर : ज़िले में बंटवारा, सीमांकन व परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन के कार्य हुए 100 प्रतिशत…………..

14
0

नरसिंहपुर, 30 दिसम्बर 2024. राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत जिले में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में राजस्व विभाग के अधिकारी- कर्मचारी द्वारा जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान 29 दिसम्बर तक बंटवारा, सीमांकन व परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन संबंधी कार्य शतप्रतिशत किया जा चुका है। नामांतरण, अभिलेख दुरस्ती, नक्शा अद्यतन, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग और फार्मर रजिस्ट्री के कार्य किये जा रहे हैं।

      राजस्व महाअभियान 3.0 के अंतर्गत 29 दिसम्बर तक नामांतरण के 867, अभिलेख दुरूस्ती के 58, नक्शा अद्यतन के 53 हजार 752, आधार से आरओआर खसरे की 25 हजार 270 की लिंकिंग और फार्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत कुल 30 हजार 951 का कार्य किया जा चुका है, जो नामांतरण 99.09 प्रतिशत, अभिलेख दुरूस्ती 80.56 प्रतिशत, नक्शा अद्यतन 15.02 प्रतिशत, आधार से आरओआर खसरे कुल लिंकिंग 6.29 प्रतिशत और फार्मर रजिस्ट्री 32.26 प्रतिशत है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार  राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत जिले में नामांतरण के 867 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है, जो 99.09 प्रतिशत है। इसके तहत तहसील करेली में 61, गोटेगांव में 183 व तेंदूखेड़ा में 138 शतप्रतिशत कार्य किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर तहसील सांईखेड़ा में 57 जो 98.28 प्रतिशत, गाडरवारा में 259 जो 97.74 प्रतिशत और नरसिंहपुर में 169 जो 99.41 प्रतिशत है।

      अभिलेख दुरूस्ती के 58 प्रकरणों का निराकरण गया है, जो 80.56 प्रतिशत है। इसके तहत तहसील नरसिंहपुर में शतप्रतिशत 6, करेली 6 जो 66.67 प्रतिशत, गाडरवारा में 37 जो 80.43 प्रतिशत, सांईखेड़ा में 4 जो 80 प्रतिशत और तेंदूखेड़ा में 5 जो 83.33 प्रतिशत है।

      इसी तरह जिले में 53 हजार 752 नक्शा अद्यतन किया जा चुका है, जिसमें तहसील करेली में 7 हजार 235, जो 19.85 प्रतिशत, नरसिंहपुर में 10 हजार 588, जो 19.72 प्रतिशत, गोटेगांव में 9 हजार 559, जो 14.51 प्रतिशत, सांईखेड़ा में 6 हजार 360, जो 14.42 प्रतिशत, गाडरवारा में 13 हजार 597, जो 12.20 प्रतिशत और तेंदूखेड़ा में 5 हजार 712, जो 13.33 प्रतिशत है। इसी तरह 25 हजार 270 आधार से आरओआर खसरे लिंकिंग की जा चुकी है, जिसमें तहसील नरसिंहपुर में 5 हजार 800, सांईखेड़ा में 2 हजार 687, गाडरवारा में 6 हजार 581, गोटेगांव में 2 हजार 182, करेली में 6 हजार 862 और तेंदूखेड़ा में एक हजार 185 आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग का कार्य किया जा चुका है। फार्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत 30 हजार 951 का कार्य किया जा चुका है, जिसमें तहसील नरसिंहपुर के अंतर्गत 4 हजार 49, जो 26.66 प्रतिशत, सांईखेड़ा के अंतर्गत 3 हजार 992, जो 31.57 प्रतिशत, करेली के अंतर्गत 3 हजार 462, जो 34.10 प्रतिशत, गोटेगांव के अंतर्गत 6 हजार 306, जो 33.71 प्रतिशत, गाडरवारा के अंतर्गत 9 हजार 199, जो 34.72 प्रतिशत और तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 3 हजार 915, जो 30.93 प्रतिशत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here