नरसिंहपुर, 30 दिसम्बर 2024. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जिले की नगरीय निकायों व 6 जनपद पंचायतों में क्लस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में 31 दिसम्बर को नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर के राम वार्ड, गांधी वार्ड, बजरंग वार्ड, पटैल वार्ड, इंद्रा वार्ड व आजाद वार्ड के लिए हनुमान मंदिर गुदरी बाजार राम वार्ड में, गाडरवारा के राजीव वार्ड के लिए कॉलेज ऑडिटोरियम गाडरवारा में, नगर पालिका परिषद करेली के जयप्रकाश वार्ड के लिए पुरानी गल्ला मंडी, नगर पालिका परिषद गोटेगांव के भगत सिंह वार्ड के लिए टीएनएस कॉलेज के पास गोटेगांव में और नगर परिषद तेंदूखेड़ा के डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड के लिए कृषि उपज मंडी प्रांगण तेंदूखेड़ा में शिविर लगाये जायेंगे।
इसी तरह 31 दिसम्बर को जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बकोरी व देवनगर नया, जनपद पंचायत गोटेगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झौंत व नगवारा, जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पलोहा छोटा व कपूरी, जनपद पंचायत चांवरपाठा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सगोरिया, इमझिरी व तिगुवा के संबंधित ग्राम पंचायत भवन में, जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कठौतिया व भैरोंपुर के पंचायत मुख्यालय में और जनपद पंचायत सांईखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कामती व पिटरास में शिविर लगाये जायेंगा।