जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागी 22 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं
नरसिंहपुर : जिला खेल, युवा कल्याण विभाग नरसिंहपुर, नेहरू युवा केन्द्र नरसिंहपुर और राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 23 दिसंबर को शासकीय मुशरान महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर में प्रात: 10 बजे से आयोजित की जायेगी। जिला स्तर पर युवा उत्सव प्रतियोगिता में विज्ञान मेला (व्यक्तिगत), विज्ञान मेला (समूह), युवा लेखक, युवा कलाकार (चित्रकला), फोटोग्राफी, भाषण, जिला सांस्कृतिक उत्सव (समूह कार्यक्रम) व लोक नृत्य में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष तक के ही युवा भाग ले सकते हैं। जिले के इच्छुक प्रतिभागी/ दल एक पासपोर्ट साइज की फोटो, आधार कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र या हाईस्कूल की अंकसूची व मूल निवासी प्रमाण पत्र अपने आवेदन के साथ संलग्न कर 22 दिसंबर तक जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी नरसिंहपुर में जमा करना होगा। इस प्रतियोगिता में https://mybharat.gov.in/yuva_register पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा। उक्त निधारित तिथि व समय अवधि के पश्चात प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जायेंगी। इस प्रतियोगिता में एक प्रतिभागी को केवल एक ही विधा में भाग लेने का अवसर मिलेगा।