नरसिंहपुर : मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय मप्र एवं कार्यपालक अध्यक्ष मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कमल जोशी ने नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर जिला प्राधिकरण नरसिंहपुर के एडीआर भवन में शनिवार को किया।
नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों में से कुल 566 प्रकरणों का गठित खंडपीठों द्वारा पक्षकारों के आपसी राजीनामे एवं सहमति से निराकरण किया गा। इसमें 970 व्यक्तियों को लाभांवित कर 4 करोड़ 66 लाख 63 हजार 585 रुपये की अवार्ड राशि पारित की गई। नेशनल लोक अदालत द्वारा बीएसएनएल, नगर पालिका, बैंक, विद्युत आदि विभागों से संबंधित कुल 1135 प्रीलिटिगेशन के प्रकरणों का भी निराकरण पक्षकारों के राजीनामे के माध्यम से किया गया। इसके तहत कुल 2 करोड़ 51 लाख 36 हजार 356 रुपये की प्रतिकर/ वसूली राशि पक्षकारों से प्राप्त कर 1299 पक्षकारों के प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस प्रकार उक्त नेशनल लोक अदालत में कुल एक हजार 701 लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण के अधीन कुल 7 करोड़ 17 लाख 99 हजार 941 रुपये अवार्ड/ वसूली राशि प्राप्त हुई। नेशनल लोक अदालत में जिले में कुल 25 खंडपीठों का गठन किया गया था।
इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री अरविंद रघुवंशी द्वारा कुल 30 राजीनामा योग्य पारिवारिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। श्री रघुवंशी के विशेष प्रयासों से 5 पति- पत्नी के परस्पर विवाद का सौहार्द्रपूर्ण समझौता भी कराया गया है, जिसमें ग्राम सिमरिया के राहुल विश्वकर्मा पत्नी वंदना कौरव, ग्राम सगौनीकला की उमा चौधरी विरूद्ध संतोष चौधरी, ग्राम पिपरिया (सासबहू) की गीता मालवीय विरूद्ध जगदीश मालवीय, करेली बस्ती की रक्षा केवट विरूद्ध नितिन केवट और करेली की पूजा मोरे एवं शुभम मोरे के प्रकरणों में पीठासीन अधिकारी के समझाईश पर उभयपक्ष पुन: दांपत्य संबंधों की रक्षा करने व निर्वाहन करने के लिए वचनबद्ध हुए। राजीनामा सफल रहा और पति- पत्नी के रूप एक- दूसरे को फूलमाला पहनाकर व पौधे लेकर अपने घर चले गये।
प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जोशी ने नेशनल लोक अदालत में न्यायाधीशगणों व अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण में विशेष प्रयास करने व नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने का आव्हान किया। नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम को जिला न्यायाधीश/ नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री अखिलेश धाकड़ एवं अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका एवं अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन सचिव जिला प्राधिकरण श्री वैभव सक्सेना ने व आभार प्रदर्शन चीफ डिफेंस काउंसिल श्री विष्णु श्रीवास्तव ने किया।
तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा, तेंदूखेड़ा व गोटेगांव में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में जिन पक्षकारों के द्वारा राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया गया और उन्हें पौधे देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री अरविंद रघुवंशी, जिला न्यायाधीश/ नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्री अखिलेश कुमार धाकड़, श्रीमती रश्मिना चतुर्वेदी, सचिव जिला प्राधिकरण श्री वैभव सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, सीजेएम श्री प्रसन्न सिंह बहरावत, जिला रजिस्ट्रार श्री राधाकृष्ण यादव एवं अन्य समस्त न्यायाधीशगण, सचिव जिला अधिवक्ता संघ श्री सुलभ जैन, लोक अभियोजक श्री धर्मेन्द्र ममार, एसई श्री अमित चौहान, डिवीजनल इंजी. श्री नीरज परस्ते, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण और अन्य अधिवक्तागण मौजूद थे।
मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व पर गाडरवारा में लगाया गया शिविर
पात्र हितग्राहियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का दिया गया लाभ
नरसिंहपुर : मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों का आयोजन जिल की समस्त नगरीय निकायों के सभी वार्डों में 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इसी क्रम में गाडरवारा के गांधी वार्ड एवं राजेंद्र बाबू वार्ड के लिए स्टेशन स्कूल गाडरवारा में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में दोनों वार्डों के पात्र हितग्राहियों को राज्य व केन्द्र शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित किया गया। इस दौरान सेंट्रल बैंक ने भी शिविर लगाया।
शिविर में पार्षद श्री जितेंद्र जायसवाल व श्री कमल खटीक, शिविर प्रभारी श्री हिमांशु अतुलकर, श्री शुभांशु साहू, जनकल्याण पर्व के नोडल मेघा गुप्ता, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर व कार्यकर्ता, नगर पालिका के कर्मचारी और अन्य जनप्रतिनिधि व कर्मचारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि अभियान का उद्देश्य भारत सरकार एवं राज्य सरकार की 14 हितग्राहीमूलक योजनायें, लक्ष्य आधारित योजनाओं में हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें हितलाभ शिविरों के माध्यम से प्रदाय किया जाना है। इसके लिए 70 वर्ष से अधिक तथा भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड, राजस्व महाअभियान 3.0, आधार केम्प और हितग्राहीमूलक, लक्षित योजनाओं तथा सेवाओं के संबंध में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सम्पर्क दल का गठन किया है।
एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार व अप्रेटिंसशिप मेले का आयोजन 16 दिसम्बर को नरसिंहपुर में
नरसिंहपुर : राज्य शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास रोजगार विभाग के निर्देशानुसार एक दिवसीय रोजगार/ स्वरोजगार व अप्रेटिंसशिप मेले का आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के प्रांगण में प्रात: 10.30 बजे से सायं 4 बजे किया जायेगा।
उक्त रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक/ युवतियों को साक्षात्कार उपरांत निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेजों के साथ मेला स्थल पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।