Home एम.सी.बी. एमसीबी : जिले के नगरीय निकायों में वार्ड आरक्षण की कार्यवाही हेतु...

एमसीबी : जिले के नगरीय निकायों में वार्ड आरक्षण की कार्यवाही हेतु अधिकारी नियुक्त…………..

12
0

एमसीबी : छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा नगरपालिका अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षण प्रक्रिया को नगर पालिका अधिनियम 1994 के नियमों के तहत संचालित करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।

यह प्रक्रिया अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को वार्ड स्तर पर पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्रदान करने हेतु की जा रही है, जिससे सामाजिक न्याय और समावेशिता को बढ़ावा मिल सके। एमसीबी जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार में विभिन्न नगरीय निकायों के लिए आरक्षण प्रक्रिया के सुचारू संपादन हेतु निम्नानुसार प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक अधिकारी को संबंधित निकाय में आरक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिसके तहत प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर एमसीबी एवं सहायक अधिकारी के रूप में तहसीलदार मनेंद्रगढ़ को नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की 22 वार्डों की कार्यवाही 17 दिसंबर 2024 को अपराह्न 3 बजे से होगा। वहीं नगर पालिका चिरमिरी के 40 वार्ड का प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा०) चिरमिरी और सहायक अधिकारी के रूप में तहसीलदार, तहसील खड़गवां को बनाया गया है और कार्यवाही 19 दिसंबर 2024 को प्रातः 11 बजे से होगा। इसके साथ ही नगर पंचायत झगराखांड की 15 वार्ड का प्रभारी अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख एमसीबी और सहायक अधिकारी के रूप में तहसीलदार केल्हारी को बनाया गया है, और कार्यवाही 19 दिसंबर 2024 को नगर पंचायत झगराखांड के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से होगा। वहीं नगर पंचायत नई लेदरी की 15 वार्ड की प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर एमसीबी को और सहायक अधिकारी के रूप में तहसीलदार भरतपुर को बनाया गया है, जिसका कार्यवाही 19 दिसंबर 2024 को नगर पंचायत नई लेदरी के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से होगा। वहीं नगर पंचायत खोंगापानी की 15 वार्डों की प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा०) मनेंद्रगढ़ को और सहायक अधिकारी के रूप में तहसीलदार तहसील मनेंद्रगढ़ को बनाया गया है और नगर पंचायत जनकपुर के 15 वार्डों का प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा०) भरतपुर को और सहायक अधिकारी तहसीलदार तहसील कोटाडोल को बनाया गया है, और कार्यवाही 19 दिसंबर 2024 को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत भरतपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें आयुक्त नगरपालिक निगम चिरमिरी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद्/नगर पंचायत अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ आरक्षण कार्यवाही में सहयोग हेतु आवश्यक व्यवस्था के साथ उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here