नरसिंहपुर : राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत जिले में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में राजस्व विभाग के अधिकारी- कर्मचारी द्वारा जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान 14 दिसम्बर तक सीमांकन संबंधी कार्य शतप्रतिशत किया जा चुका है। इसी तरह जिले में शतप्रतिशत परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन राजस्व विभाग द्वारा किया जा चुका है। वहीं दूसरी नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरस्ती, नक्शा अद्यतन, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री के कार्य किये जा रहे हैं।
राजस्व महाअभियान 3.0 के अंतर्गत 14 दिसम्बर तक जिले में सीमांकन संबंधी शतप्रतिशत 61 प्रकरणों का निराकरण किया गया। तहसील करेली में 2, नरसिंहपुर में 24, गाडरवारा में 16, तेंदूखेड़ा में 9 व गोटेगांव में 2 और सांईखेड़ा में 8 सीमांकन किया जा चुका है, जो शतप्रतिशत है। वहीं दूसरी ओर शतप्रतिशत परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन किया जा चुका है, जिसमें तहसील गाडरवारा में एक, करेली में 3, तेंदूखेड़ा में एक, नरसिंहपुर में एक और सांईखेड़ा में 2 परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन किया जा चुका है।
नामांतरण के 864, बंटवारा के 124, अभिलेख दुरूस्ती के 58, सीमांकन के 61, नक्शा अद्यतन के 47 हजार 27, आधार से आरओआर खसरे की 18 हजार 808 की लिंकिंग का कार्य किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर 8 परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन किया जा चुका है। जिले में नामांतरण 98.74 प्रतिशत, बंटवारा 98.41 प्रतिशत, अभिलेख दुरूस्ती 80.56, सीमांकन 100 प्रतिशत और परंपरागत रास्तों का 100 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है।
राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत जिले में नामांतरण के 864 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है, जो 98.74 प्रतिशत है। इसके तहत तहसील करेली में 61, गोटेगांव में 183 व तेंदूखेड़ा में 138 शतप्रतिशत कार्य किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर तहसील सांईखेड़ा में 57 जो 98.28 प्रतिशत, गाडरवारा में 257 जो 96.98 प्रतिशत और नरसिंहपुर में 168 जो 98.82 प्रतिशत है।
इसी तरह बंटवारा के 124 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है, जो 98.41 प्रतिशत है। इसके तहत तहसील गोटेगांव में शतप्रतिशत 12, नरसिंहपुर में शतप्रतिशत 34 व करेली में शतप्रतिशत 25, सांईखेड़ा में 19 जो 95 प्रतिशत और गाडरवारा में 34 जो 97.14 प्रतिशत है।
अभिलेख दुरूस्ती के 58 प्रकरणों का निराकरण गया है, जो 80.56 प्रतिशत है। इसके तहत तहसील नरसिंहपुर में शतप्रतिशत 6, करेली 6 जो 66.67 प्रतिशत, गाडरवारा में 37 जो 80.43 प्रतिशत, सांईखेड़ा में 4 जो 80 प्रतिशत और तेंदूखेड़ा में 5 जो 83.33 प्रतिशत है।
राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत 47 हजार 27 नक्शा अद्यतन किया जा चुका है, जिसमें तहसील करेली में 7 हजार 235, नरसिंहपुर में 9 हजार 420, गोटेगांव में 8 हजार 143, सांईखेड़ा में 5 हजार 499, गाडरवारा में 11 हजार 397 और तेंदूखेड़ा में 5 हजार 333 शामिल हैं। इसी तरह 18 हजार 808 आधार से आरओआर खसरे लिंकिंग की जा चुकी है, जिसमें तहसील नरसिंहपुर में 4 हजार 403, सांईखेड़ा में 2 हजार 93, गाडरवारा में 5 हजार 143, गोटेगांव में एक हजार 457, करेली में 4 हजार 842 और तेंदूखेड़ा में 870 आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग का कार्य किया जा चुका है।