Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : शासकीय सीएम राइज विद्यालय गोटेगांव में 46 विद्यार्थियों को नि:शुल्क...

नरसिंहपुर : शासकीय सीएम राइज विद्यालय गोटेगांव में 46 विद्यार्थियों को नि:शुल्क साईकिलों का हुआ वितरण…………..

8
0

नरसिंहपुर : गोटेगांव विधायक श्री महेन्द्र नागेश ने शनिवार को शासकीय सीएम राइज विद्यालय गोटेगांव में विद्यार्थियों को नि:शुल्क साईकिलें वितरित की। उन्होंने यहां 46 विद्यार्थियों को नि:शुल्क साईकिलों का वितरण किया।

      कार्यक्रम में विधायक श्री नागेश ने कहा कि राज्य शासन ने विद्यार्थियों के लिए कई जनहितैषी योजनायें चालू की हैं। इन योजनाओं में एक नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना भी है। इसका योजना का उद्देश्य बेटे- बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है।

      इस अवसर पर समाजसेवी श्री सरदार सिंह पटेल, श्री पंकज चौकसे, प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिका, विद्यार्थी व नागरिक मौजूद थे।

नरसिंहपुर में हुआ एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला

नरसिंहपुर : ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत नरसिंहपुर में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इसमें 60 प्रतिभागियों ने सहभागिता दी। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये।

      इस अवसर पर सीईओ जनपद श्रीमती प्रतिभा परते, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा, आनंदक और विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।

      कार्यशाला में आनंदक श्री धमेन्द्र चंदेल ने राज्य आनंद संस्थान का परिचय दिया। मास्टर ट्रेनर यमुना विश्वकर्मा ने ” आंनद की ओर”, श्रीमती मुक्ति राय और आनंदक श्री अमित नामदेव ने “जीवन का लेखा जोखा” सत्र और मास्टर ट्रेनर सुश्री विप्रा मोदी ने “रिश्ते” सत्र लिया गया। आंनद की अनुभूति और जीवन को सकारात्मक सोच की ओर ले जाने वाली विविध गतिविधियां और सत्रों में शान्त समय लेकर आत्मानुभूति करवाई गई। इस दौरान शिक्षा, वन, पुलिस, राजस्व विभाग, जनपद पंचायत नरसिंहपुर के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं ने कार्यशाला की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here