नरसिंहपुर : राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ अवसर पर विधायक तेंदूखेड़ा श्री विश्वनाथ सिंह पटेल ने ग्राम रीछा के शासकीय प्राथमिक शाला में जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई। विधायक गोटेगांव श्री महेन्द्र नागेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 8 से 10 दिसम्बर 2024 तक जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी। इस अवसर पर सीबीएमओ डॉ. राजकिशोर पटैल, सीएचओ डॉ. अर्चना जैन, बीपीएम श्री विनोद प्रजापति, बीईई श्री एचएस ठाकुर, बीसीएम श्री हेमंत सोनी, आशा कार्यकर्ता श्रीमती सरस्वती मेहरा एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।