Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित...

नरसिंहपुर : सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम, अधिकारी- कर्मचारियों ने स्वेच्छिक दान राशि दी……………

26
0

नरसिंहपुर : देश की रक्षा एवं सुरक्षा के दौरान शहीद सैनिकों को स्मरण करने व उनके आश्रितों के प्रति सम्मान प्रकट करने कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में सशस्त्र सेना झंडा दिवस शुक्रवार 6 दिसम्बर को मनाया गया। विदित है कि शनिवार 7 दिसम्बर को अवकाश होने के कारण जिला प्रशासन एवं पूर्व सैनिकों की सहमति से शुक्रवार 6 दिसम्बर को सशस्त्र झंडा दिवस मनाया गया। सशस्त्र झंडा दिवस पर स्वेच्छिक दान राशि भी संग्रहीत की गई। संग्रहीत की गई राशि से शहीद सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं।

      इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, जिला सैनिक कल्याण संयोजक श्री आरएस टेकाम, श्री प्रदीप कुमार तेलंग, श्री शंकर कुमार, श्री अमित कुमार, एनसीसी केडेट्स एवं पूर्व सैनिक और अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

“100‍ दिवसीय निक्षय शिविर” 7 दिसम्बर 2024 से 25 मार्च 2025 तक होगा आयोजित

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

नरसिंहपुर :  कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य भारत सरकार द्वारा देश के 347 चयनित जिलों में “100 दिवसीय निक्षय शिविर” 7 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ होगा और 25 मार्च 2025 विश्व क्षय दिवस तक आयोजित किया जायेगा। अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में 7 दिसम्बर को किया जायेगा।

      कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिये कि अभियान के दौरान जिले के संभावित क्षय रोगियों की पहचान के लिए अधिकतम खोज, जांच एवं उपचार के साथ- साथ शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचायें।

      बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. आशीष प्रकाश सिंह, जिला क्षय अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी और अन्य विभागों के जिला प्रमुख व सभी जनपदों के सीईओ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here