नरसिंहपुर : पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने वर्ष 2023- 24 सांसद निधि से दिव्यांग हितग्राहियों को ई ट्राईसाईकिल प्रदान की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरसिंहपुर श्री नीरज दुबे, श्री कमल जैन, श्री विनीत नेमा, सीएमएचओ डॉ. आशीष प्रकाश सिह, अन्य जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग का अमला और हितग्राही मौजूद थे।
ई- ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम आईपीपी 6 जिला चिकित्सालय परिसर नरसिंहपुर में किया गया। हितग्राहियों को ई- ट्राइसिकल चलाने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। उक्त ई- ट्राइसिकल के साथ चार्जर, हेलमेट, ताला दिया गया है, जिसमें उक्त सामग्री आसानी से रखी जा सकती है। यह ई- ट्रायसिकल की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 80 किमी चलाई जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत सोनी ने किया।