नरसिंहपुर : विश्व विकलांग दिवस पर जनपद शिक्षा केन्द्र नरसिंहपुर की विकासखंड स्तरीय कक्षा पहली से कक्षा 8 वीं तक के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन डाइट परिसर नरसिंहपुर में हुआ। इस प्रतियोगिता में 52 विद्यार्थियों ने सहभागिता दी।
प्रतियोगिता में 25 मीटर दौड़ में शिवांश लोधी प्रथम, सुपला की सोमनाथ नोरिया द्वितीय व अमरजीत लोधी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं माध्यमिक विद्यालय के सौरभ यादव प्रथम, सिंहपुर के दीपक केवट द्वितीय व देवरीकला के करण ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में जानकी धानक खमरिया ने प्रथम व दीक्षा मेहरा द्वितीय और माध्यमिक वर्ग में रिया लड़िया पुलिस लाइन नरसिंहपुर प्रथम व प्रतिष्ठा राय तलापार नरसिंहपुर द्वितीय रहे। कुर्सी दौड़ में ओम अहिरवार प्रथम व सत्यम साहू द्वितीय, नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से भानवती मेहरा डूडवारा प्रथम, शुभांति दुबे खमतरा द्वितीय व माध्यमिक वर्ग में अनुज सराठे संजय माध्यमिक विद्यालय प्रथम व स्वाति चौधरी डांगीढाना द्वितीय, चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में आराध्या विश्वकर्मा लौकीपार प्रथम, गायत्री लोधी सूखा द्वितीय, माध्यमिक वर्ग में प्रिंस सराठे संजय माध्यमिक स्कूल प्रथम व अनुज केवट देवारीकला द्वितीय, बकेट द बाल प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में शुभ जैन हॉस्टल प्रथम व हार्दिक धानक नेहरू विद्यालय द्वितीय, सांस्कृतिक प्रतियोगिता गायन में सूरज लोधी हॉस्टल प्रथम प्रथम, नृत्य में जमना लोधी सुखा टोला प्रथम, आराध्या विश्वकर्मा लोकीपार द्वितीय, कहानी प्रतियोगिता में राहुल ठाकुर हॉस्टल प्रथम, सोमनाथ नोरिया सुपला द्वितीय, साइन लैंग्वेज से कहानी प्रतियोगिता में आदर्श यादव हॉस्टल प्रथम स्थान पर रहे।
ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय से प्रतियोगिता में सहभागी दिव्यांग विद्यार्थियों को यात्रा परिवहन भत्ता दिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और सभी छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के लिए भोजन एवं जलपान की व्यवस्था की गई थी। प्रतियोगिता में विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री ओपी राय, एपीसी अंजू शर्मा, बीएसी श्री ब्रजेश नेमा, श्री विनोद झारिया, डॉ. डा अंजिता वर्मा, रश्मि पटवा, श्री आरपी शर्मा सहित आयोजन समिति के समस्त कर्मचारी, शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे। प्रतियोगिता का संचालन जनशिक्षक श्री आरपी शर्मा ने किया।यह प्रतियोगिता जिला समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
विश्व विकलांग दिवस पर करेली में आयोजित हुई विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता
विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय क.मा. शाला करेली बस्ती में सम्पन्न हुई। जनपद पंचायत करेली की अध्यक्ष सुश्री प्रतिज्ञा परिहार, पार्षद श्री कैलाश रघुवंशी, पूर्व मंडी अध्यक्ष करेली श्री संतोष रघुवंशी ने मां सरस्वती जी का पूजन- अर्चन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक चित्रकला एवं रंगोली कर अवलोकन कर दिव्यांग बच्चों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान नृत्य, गायन, कुर्सी व नींबू चम्मच दौड़ में बच्चों ने बढ़चढ़कर सहभागिता की। अतिथियों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्वेटर पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।
यह प्रतियोगिता विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री प्रमेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इस अवसर पर बीएसी एवं सीडब्ल्यूएसएन प्रभारी श्री अजीत जाट, विकासखंड सह समन्वयक श्री ब्रजेश पाराशर, जनशिक्षक और नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एमआरसी श्री दुलीचंद नौरिया व आभार विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद वर्मा ने व्यक्त किया।