नरसिंहपुर, 26 नवम्बर 2024. रोल प्रेक्षक एवं संभागायुक्त जबलपुर श्री अभय वर्मा ने जिले में एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के मान से फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कंजई एवं नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के संजय प्राथमिक शाला में बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले, संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
रोल प्रेक्षक एवं संभागायुक्त जबलपुर श्री वर्मा ने निर्देश दिये कि 18- 19 वर्ष की आयु के नवमतदाताओं से फार्म भरवायें जायें। मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा हो।उन्होंने संबंधित बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि जो लड़की शादी करके आई है, उसका नाम यहां की मतदाता सूची में जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सहायता से उनके माता- पिता को नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जाये। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है, उसको समय सीमा में प्राप्त किया जाये। संबंधित बीएलओ मतदाताओं के नाम काटने में सतर्कता बरते। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि ईआरओ नेट पर फार्मों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाताओं के नाम जोड़ने व काटने के संबंध में जानकारी ली और कहा कि राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाये और उनसे मतदाता सूची के संबंध में शिकायत व सुझाव प्राप्त करे।
संजय प्राथमिक स्कूल नरसिंहपुर के मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री वर्मा को बताया गया कि यहां 4 मतदान केन्द्र हैं। उन्होंने संबंधित बीएलओ से इपिक रेशो व जेंडर रेशों के बारे में पूछा।