वाहन वाले R.T.O नाका से प्रभावित
मध्यप्रदेश जिला-बैतूल में चेक पोस्ट नाका पर चेकिंग किए जाते हैं, जिसमें लोगो के वाहनों के काग जात देखने के संबंध में गाड़ी रोकी जाती है, पर बैतुल में चेक पोस्ट पर बैठे कर्मचारी R.T.O तक ड्राइवरों को नहीं जाने देते, वे लोग पैसा लेकर छोड़ देते हैं, जब कर्मचारियों को मुंह मांगा पैसा नहीं मिलता तो वे लोग R.T.O के सामने पेश करते हैं, जबकी यह परिवहन विभाग के नियम खिलाफ है, कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन वसुली का कार्य किया जाता है और R.T.O को खबर तक नहीं चलती, उनसे वाहन मालीक व ड्राइवर परेशान हो चुके हैं, उनके द्वारा राज्य शासन को आगाह किया गया है की R.T.O की देख रेख में पैसों की वसुली हो रही है, जबकी R.T.O को पता भी नहीं होता, जिला प्रशासन व शासन इसका जाँच कर कार्यवाही करे