Home समाज अमृतधारा में अवैद्य ढंग से वसुली…….

अमृतधारा में अवैद्य ढंग से वसुली…….

203
0

प्रशासन के नाक के नीचे पर्यटन स्थल पर अवैद्य वसुली

जिला-कोरिया में स्थित पर्यटन स्थल अमृतधारा जो की बहुत ही नामी व प्रसिद्ध स्थल है, वहाँ पर दुर दुर के लोग घुंमने फिरने व पिकनिक मनाने आते रहते, 2017 में शासन द्वारा अमृतधारा को और भी खुबसुरत बनने के लिए लाखों रू. खर्च किया गया, और वहाँ गार्डन पार्क जैसे कई स्थल बनवाया गया, लेकिन वहाँ के कुछ दलालों द्वारा समिति बनाकर अवैद्य ढंग से वसुली किया जा रहा है, पर्यटन स्थल पर दुर दुर से घुंमने आए लोगों से गाड़ी पार्किंग करने का पैसा लिया जाता है, न तो उनके रसीद पर गाड़ी का नम्बर रहता है और नही किसी समिति का सील एवं हस्ताक्षर रहता है, बताया जाता है की कार वालों की रसीद मोटरसायकल वालों को दिया जाता है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बाताया जाता है की पुलिस वालों के द्वारा घुंमने आए लोगों को प्रताड़ित भी किया जाता है, कोरिया प्रशासन इन लोगों का जाँच कर कार्यवाही करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here