नरसिंहपुर, 21 नवम्बर 2024. उप संचालक कृषि ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे अनुसंशित मात्रा के अनुसार ही उर्वरकों को क्रय करें व अनावश्यक भण्डारण नहीं करें। राज्य शासन द्वारा यूरिया के लिए 266.50 रुपये और डीएपी 1350 रुपये की दर निर्धारित की गई है। जिले के किसान निर्धारित दर पर ही उर्वरकों का क्रय करें।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी, अवैध भण्डारण व परिवहन रोकने के लिए टीम का गठन कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाये जाने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत ठोस वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
किसानों की मांग के अनुरूप जिले में डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता
उप संचालक कृषि ने बताया कि किसानों की मांग के अनुरूप जिले में डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता बनाई गई है। उन्होंने बताया कि रबी सीजन के लिए जिले को डीएपी की तीन रैक प्राप्त हुई हैं, जिसमें 29 सितम्बर में आईएफएफसीओ डीएपी, 28 अक्टूबर में एनएफएल डीएपी और 13 नवम्बर में एनफएल डीएपी 12 हजार 148 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुई है। इसी प्रकार नरसिंहपुर रैक प्वांइट के अतिरिक्त कछपुरा (जबलपुर) एवं पिपरिया रैक प्वांइट से 275 मी. टन डीएपी एवं 480 एनपीके मी. टन का भण्डारण कराया गया।
जिले को पिपरिया रैक प्वांइट से 20:20:0:13 डबल लॉक केन्द्र गाडरवारा 125 मी. टन और सालीचौका डबल लॉक 125 मी.टन आ रहा है। इसी प्रकार कछपुरा (जबलपुर) रैक प्वाइंट से प्रदीप डीएपी डबल लॉक नरसिंहपुर में 30 मी. टन, आईपीएल डीएपी 80 मी. टन, अमोनियम फास्फेकट सल्फेट 20:20:0:13 का 50 मी. टन आ रहा है। इसी तरह एचओआरएल डीएपी डबल लॉक केन्द्र गाडरवारा में 150 मी. टन, सालीचौका डबल लॉक 150 मी. टन आने वाला है। एनएफएल डीएपी की एक रैक 3 हजार मी. टन नरसिंहपुर में लगने के लिए लोडिंग में है, जो आने वाले सप्ताह में आ रहा है। किसानों की सहूलियत के लिये जिले में जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाईन टोकन वितरण व्यवस्था शुरू की गई। इस व्यवस्था के तहत कृषक घर बैठे 07792181 पर कॉल करने या एसएमएस के माध्यम से टोकन नंबर, दिनांक एवं अनुमानित समय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसान उर्वरक वितरण केन्द्रों में अपना टोकन नंबर व आवश्यक दस्तावेज ले जाकर आसानी से उर्वरक प्राप्त कर सकते है।
किसान उर्वरकों का उठाव करने के लिए अपनी भूमि की मूल ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड साथ लेकर ही जायें। उर्वरक क्रय करते समय विक्रेता से कैश मेमो अवश्य लेवें। यदि किसी भी प्रतिष्ठान पर उर्वरक कालाबाजारी, अवैध भण्डावरण व परिवहन तथा अधिक दर पर विक्रय किया जाता है, तो उसकी सूचना व लिखित शिकायत जिला कार्यालय उप संचालक कृषि नरसिंहपुर के मोबाइल नंबर 9424604548, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड नरसिंहपुर के मोबाइल नंबर 8989780058, विकासखण्ड करेली के मोबाइल नंबर 9993618523, विकासखण्ड गोटेगांव के मोबाइल नंबर 8989066048, विकासखण्ड चॉवरपाठा के मोबाइल 7024858692, विकासखण्ड चीचली के मोबाइल नंबर 7000638374, विकासखण्ड सांईखेडा के मोबाइल नंबर 9713983636 और संबंधित तहसीलदार को कर सकते हैं।
जिले में कुल 17848 मी. टन यूरिया का भंडारण कर 12842 मी. टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार जिले में 12148 मी. टन डीएपी का भंडारण कर 11127 मी. टन का वितरण किया जा चुका है। काम्पलेक्स 2465 मी. टन का भंडारण कर 1956 मी. टन का वितरण किया जा चुका है और एसएसपी 5657 मी. टन का भंडारण कर 2431 मी. टन वितरण किया जा चुका है। जिले से रबी वर्ष 2024-25 के लिए 65500 मी.टन की मांग शासन से की गई है, जिसकी आपूर्ति की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नरसिंहपुर जिला कृषि में अग्रणी जिला है। रबी वर्ष 2024-25 में जिले में लगभग 3.20 लाख हेक्टर में फसलें लिया जाना प्रस्तावित है। इनमें मुख्यतयः गेहूं लगभग एक लाख 27 हजार हेक्टर, चना लगभग 89 हजार हेक्टर, मसूर लगभग 24 हजार हेक्टर, मटर लगभग 10 हजार हेक्टर तथा गन्ना 64 हजार हेक्टर में लिया जाना है। किसानों द्वारा रबी सीजन में मटर, मसूर, चना एवं गेहूं की फसल का बोनी कार्य नवम्बर माह में तेजी से किया जा रहा है।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में रबी सीजन के लिए लगातार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। नरसिंहपुर में डीएपी की रैक लगने का सिलसिला लगातार जारी है। जिले में चालू रबी सीजन में पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक 11 प्रतिशत अधिक डीएपी तथा एनपीके किसानों को वितरित की जा चुकी है। जो कि गत वर्ष इसी अवधि की तुलना में अधिक है।