Home खेल मध्यप्रदेश/नरसिंहपुर : 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता में मंगलवार को हुए प्री र्क्वाटर...

मध्यप्रदेश/नरसिंहपुर : 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता में मंगलवार को हुए प्री र्क्वाटर मैच………….

7
0

नरसिंहपुर : लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 2024 के चौथे दिन मंगलवार को हुए प्री र्क्वाटर मैच में बालक एवं बालिकाओं की अलग- अलग टीमों ने अपना- अपना प्रदर्शन किया।

      बालिका वर्ग में खेले गये प्री र्क्वाटर मैच में तमिलनाडु और झारखंड के मध्य खेले गये मैच में झारखंड ने 39 प्वाइंट से, राजस्थान और महाराष्ट्र के मध्य खेले गये मैच में एक प्वाइंट से, बिहार और गुजरात के मध्य खेले गये मैच में बिहार ने 4 प्वाइंट से, पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश के मध्य खेले गये मैच में उत्तरप्रदेश ने 36 अंक से, पंजाब और हरियाणा के मध्य खेले गये मैच में पंजाब ने 24 प्वाइंट से, मध्यप्रदेश और उड़ीसा के मध्य खेले गये मैच में मध्यप्रदेश ने 15 प्वाइंट से, केरला और असम के मध्य खेले गये मैच में असम ने 35 प्वाइंट से, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के मध्य खेले गये मैच में हरियाणा ने 38 प्वाइंट से, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के मध्य खेले गये मैच में तमिलनाडु ने 34 प्वाइंट से, बिहार और उत्तरप्रदेश के मध्य खेले गये मैच में उत्तरप्रदेश ने 17 प्वाइंट से, पंजाब और मध्यप्रदेश के मध्य खेले गये मैच में पंजाब ने 6 प्वाइंट से, असम और हरियाणा के मध्य खेले गये मैच में हरियाणा ने 9 अंक से जीत हासिल की।

      इसी तरह बालक वर्ग में खेले गये प्री र्क्वाटर मैच में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मध्य खेले गये मैच में हरियाणा ने 41 अंक से, उड़ीसा और गुजरात के मध्य खेले गये मैच में गुजरात ने 20 अंक से, उत्तरप्रदेश और नई दिल्ली के मध्य खेले गये मैच में नई दिल्ली ने 5 अंक से, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के मध्य खेले गये मैच में कर्नाटक ने 12 अंक से, मध्यप्रदेश और पंजाब के मध्य खेले गये मैच में मध्यप्रदेश ने 22 अंक से, बिहार और महाराष्ट्र के मध्य खेले मैच में महाराष्ट्र ने 16 अंक से, केरला और नवोदय विद्यालय समिति के मध्य खेले गये मैच में केरला ने 26 अंक से, केन्द्रीय विद्यालय संगठन और राजस्थान के मध्य खेले मैच में राजस्थान ने 3 अंक से, हरियाणा और गुजरात के मध्य खेले गये मैच में हरियाणा ने 31 अंक से, कर्नाटक और नई दिल्ली के मध्य खेले गये मैच में कर्नाटक ने 7 अंक से, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के मध्य खेले गये मैच में महाराष्ट्र ने 5 अंक से, केरला और राजस्थान के मध्य खेले गये मैच में राजस्थान ने 32 अंक से जीत हासिल की।

      सफेद दूधिया रोशनी में बालक वर्ग में खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में हरियाणा और गुजरात के मध्य खेले गये मैच में हरियाणा ने, कर्नाटक और नई दिल्ली के मध्य खेले गये मैच में कर्नाटक ने, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के मध्य खेले गये मैच में महाराष्ट्र ने, केरला और राजस्थान के मध्य खेले गये मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की। इसी प्रकार बालिका वर्ग में तमिलनाडु और महाराष्ट्र के मध्य खेले गये मैच में तमिलनाडु ने, बिहार और उत्तरप्रदेश के मध्य खेले गये मैच में उत्तरप्रदेश ने, पंजाब व मध्यप्रदेश के बीच खेले गये मैच में पंजाब ने, असम और हरियाणा के मध्य खेले गये मैच में हरियाणा ने जीत हासिल की।

      इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, पूर्व विधायक साधना स्थापक, अनुज प्रताप सिंह, डॉ. योगेश कौरव,  श्री मिलेन्द्र डागा, श्री नीरज पैगवार, श्री सुरेश श्रीवास्तव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नवनीत चाचा, श्री रवि राय, श्री मुकेश मरैया, श्री कांताप्रसाद, श्री तीरथ सिंह, श्री सुरेन्द्र तोमर, श्री भगतदास महंत, श्री अरूण बड़कुर, श्री मोहरकांत पटेल, श्री शिरोमणि चौधरी, स्मृति जैन, पूजा तिवारी, पुष्पा राय, समस्त निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं रोटरी क्लब के सदस्य, गाडरवारा और आसपास के शासकीय, अशासकीय विद्यालय के छात्र- छात्राओं, खेल प्रेमी नागरिकों द्वारा प्रतियोगिता रूद्र मैदान गाडरवारा में प्रतियोगिता को देखकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे है।

      खेल मैदान पर क्रीड़ागन व्यवस्था समिति बालक, बालिका वर्ग सह प्रभारी सदस्य सहित मैच के दौरान श्री संतोष राजपूत, मृदुलेश दुबे, सुनीता यादव, श्री नागेंद्र त्रिपाठी, श्री संदीप स्थापक, डॉ. अंजीता वर्मा, श्री सिराज अहमद सिद्दीकी, श्री पवन राजोरिया, श्री अखिलेश शर्मा, श्री योगेश शर्मा, श्री मनीष कटारे, श्री योगेश सोनी, श्री आशीष नामदेव, श्री ब्रजेश नेमा, श्री अमित पटेल, श्री इलियास खान, श्री आरिश खान, भगवती मेहरा, श्री शिवा ताम्रकार, डॉ. आरती विश्वकर्मा, स्वाति चौहान, श्री मणि शंकर तिवारी, श्री रामेश्वर कहार, श्री राघवेंद्र चौधरी, श्री सुरेंद्र पटेल, श्री मधुसूदन पटेल, श्रीमती दुर्गा राय, मालविका राव, श्री मोनू पटेल, श्री प्रकाश नामदेव, श्री रोहित बाल्मिक द्वारा मैदान पर सहयोग किया जा रहा है। प्रतियोगिता में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सहित समितियों के समस्त पदाधिकारियों, प्रभारी, सहप्रभारी द्वारा पूर्ण तनमयता से आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here