Home नरसिंहपुर मध्यप्रदेश/नरसिंहपुर : राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ी लगा रहे अपना दम, ...

मध्यप्रदेश/नरसिंहपुर : राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ी लगा रहे अपना दम, लगातार तीसरे दिन चली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के परिणाम…………..

13
0

नरसिंहपुर : लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 2024 के तीसरे दिन सोमवार को बालक एवं बालिकाओं की अलग- अलग टीमों ने अपना- अपना प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, खिलाड़ी, कोच, रेफरी, महिलायें, युवा, बच्चे और दूर- दराज से नागरिक आकर मैचों का लुफ्त उठाया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

      तीसरे दिन खेले गये मैच में बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ ने 42 अंक और बालिका वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने 44 अंक बनायें। बालक वर्ग में उड़ीसा व राजस्थान के मध्य खेले गये मैच में राजस्थान ने 15 अंक से, तेलंगाना व दादर नगर हवेली के मध्य खेले गये मैच में तेलंगाना ने 28 अंक से, सीआईएससीई व विद्याभारती के मध्य खेले गये मैच में विद्याभारती ने 17 अंक से, गुजरात व पांडुचेरी के मध्य खेले गये मैच में गुजरात ने 36 अंक से, तमिलनाडू व केव्हीएस के मध्य खेले गये मैच में केव्हीएस ने 8 अंक से, जम्मू कश्मीर व सीबीएसई डब्ल्यूएसओ के मध्य खेले गये मैच में सीबीएसई डब्ल्यूएसओ ने 19 अंक से, झारखंड व पंजाब के मध्य खेले गये मैच में पंजाब ने 22 अंक से, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ के मध्य खेले गये मैच में छत्तीसगढ़ ने 42 अंक से, त्रिपुरा व सीबीएसई डब्ल्यूएसओ के मध्य खेले गये मैच में सीबीएसई डब्ल्यूएसओ ने 16 अंक से, केरला व हिमाचल प्रदेश के मध्य खेले गये मैच में केरला ने 2 अंक से, चंडीगढ़ व एनव्हीएस के मध्य खेले गये मैच में एनव्हीएस ने 37 अंक से, हरियाणा व सीबीएसई के मध्य खेले गये मैच में हरियाणा ने 35 अंक से, उत्तराखंड व मणिपुर के मध्य खेले गये मैच में उत्तराखंड ने 18 अंक से, कर्नाटक व मध्यप्रदेश के मध्य खेले गये मैच में मध्यप्रदेश ने 28 अंक से, गुजरात व छत्तीसगढ़ के मध्य खेले गये मैच में छत्तीसगढ़ ने एक प्वाइंट से, तेलंगाना व राजस्थान के मध्य खेले गये मैच में राजस्थान ने 21 अंक से और उड़ीसा एवं दादर नगर हवेली के मध्य खेले गये मैच में उड़ीसा ने 35 अंक प्राप्त कर जीत हासिल की।

       इसी तरह बालिका वर्ग में केव्हीएस व मध्यप्रदेश के मध्य खेले गये मैच में मध्यप्रदेश ने 3 अंक से, महाराष्ट्र व हिमाचल प्रदेश के मध्य खेले गये मैच ने महाराष्ट्र ने 32 अंक से, पश्चिम बंगाल व कर्नाटक के मध्य खेले गये मैच में पश्चिम बंगाल ने 12 अंक से, चंडीगढ़ व विद्या भारती के मध्य खेले गये मैच में विद्या भारती ने 18 अंक से, उत्तराखंड व सीबीएसई के मध्य खेले गये मैच में उत्तराखंड ने 44 अंक से, उड़ीसा व पुढुचेरी के मध्य खेले गये मैच में उड़ीसा ने 37 अंक से, आंध्रप्रदेश व तेलंगाना के मध्य खेले गये मैच में तेलंगाना ने 15 अंक से, बिहार व मणिपुर के मध्य खेले गये मैच में बिहार ने 21 अंक से, तमिलनाडु व सीबीएसई के मध्य खेले गये मैच में तमिलनाडु ने 33 अंक से, झारखंड व त्रिपुरा के मध्य खेले गये मैच में झारखंड ने 29 अंक से, पंजाब व दिल्ली के मध्य खेले गये मैच में पंजाब ने 12 अंक से, उत्तराखंड व असम के मध्य खेले गये मैच में असम ने 11 अंक से, राजस्थान व हरियाणा के मध्य खेले गये मैच में हरियाणा ने 20 अंक से और सीआईएससीई व जम्मू कश्मीर के मध्य खेले गये मैच में सीआईएससीई ने 30 अंक से जीत हासिल की। वहीं दूसरी ओर त्रिपुरा व एनव्हीएस के मध्य मैच खेला जाना था, लेकिन त्रिपुरा की टीम नहीं आने से एनव्हीएस टीम को वॉकओवर मिला।

       इस दौरान श्री मिनेद्र डागा, जिला पंचायत सदस्य डॉ. योगेश कौरव, राज्य दल से टूर्नामेंट श्री जेसी शर्मा व श्री संतोष राजपूत, श्री मनोज राय, श्री अशोक मोलासरिया, पार्षद श्री आनंद दुबे, श्री सुरेश श्रीवास्तव, श्री सुरेंद्र पालीवाल, श्री राम मोलासरिया काके, श्री गंगापुरी नागेंद्र, श्री नरेंद्र राय, श्री प्रीति राजा नीखरा, खुशी राय, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री अनुज नेमा, श्री मुकेश पटेल, श्री विक्रम शर्मा, कंट्रोल नोडल अधिकारी श्री पी इन्दुरख्या, सहायक नोडल श्री अमित पटेल, अन्य अधिकारी व कर्मचारी और दर्शक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here