ग्राम बगलई- ऊजर में हुआ मेगा इवेंट का आयोजन
कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ और कृषकों को मसूर बीज मिनीकिट का हुआ वितरण
नरसिंहपुर : भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस एवं प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में मेगा इवेंट का आयोजन जनपद पंचायत गोटेगांव की ग्राम पंचायत बगलई के ग्राम बगलई- ऊजर में किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह,पूर्व विधायक श्री हाकम सिंह चड़ार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेंद्र ठाकुर, श्री निधान सिंह पटैल, मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव श्री सरदार सिंह, श्री ओमकार सिंह पटैल, वरिष्ठ समाजसेवी श्री ध्रुव पचौरी, श्री सर्वेश्वर पचौरी, श्री दादूराम पटैल, इंजी. देवदत्त पचौरी, श्री शक्ति सिंह राजपूत, श्री रूपसिंह ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधि, जनजातीय कार्य विभाग सुश्री निधि नेमा,अधिकारी- कर्मचारी, स्थानीय अमला, हितग्राही और ग्रामीणजन मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने अपने संबोधन में कहा कि जनजातियां हमारे देश का गौरव रही है। उन्होंने कहा कि संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा हमें जनजातीय समाज से मिलती है। इस समाज में हमेशा सकारात्मक भाव ही देखने मिलता है।बड़े ही आत्मीय और अपनेपन के भाव से मिलते हैं। आज जनजातीय समाज के मसीहा बिरसा मुण्डा का जन्म जयंती का आयोजन समूचे देश में किया जा रहा है। उन्होंने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज की पीढ़ी उनके इस अहम योगदान को जाने और समझे कि किस प्रकार हमें अपनी मूल से जुड़े रहने की ज़रूरत है।जनजातीय समाज के उत्थान के लिए शासन द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। जनजातीय समाज के लोग इन योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ रहे हैं। सांस्कृतिक क्षेत्र में जनजाति समुदाय का गौरवपूर्ण योगदान है। शासन द्वारा जनजाति समाज के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है और उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कृर्ष अभियान के अंतर्गत जिले के जनजाति बहुल 73 ग्रामों का चयन किया गया है। इन ग्रामों में 18 विभागों की योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाऐगा और सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। आज इस कार्यक्रम में बच्चियों में जिस उत्साह से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है उससे उनका आत्म विश्वास झलकता है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री हाकम सिंह चढ़ार और समाजसेवी श्री सरदार सिंह पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सभी को बिरसा मुण्डा जयंती की बधाई दी। उन्होंने बताया कि जनजातीय वर्ग के उत्थान के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। इस वर्ग से संबंध रखने वाले लोग अब अपनी पहचान राजनीतिज्ञ,खिलाड़ी,अधिकारी के रूप में बना रहे है। वीरांगना रानी दुर्गावती,शंकर शाह,रघुनाथ शाह और अन्य महान नायकों के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है।
कार्यक्रम में अतिथियों ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सुप्रिया ठाकुर, अक्षिता सिलावट, तमन्ना गोंड, मिस्टी सिलावट, साहिल गोंड व रूही मेहरा को जाति प्रमाण पत्रों, मिलेश रजक व राजेश सेन को खाद्यान्न पात्रता पर्चियों और धर्मेन्द्र/ विश्वनाथ, सुरेंद्र कुमार, रेखा बाई/ बेनी प्रसाद, गोविंद कुशवाहा व हिम्मत सिंह को आवास प्लस योजना के तहत हितलाभों का वितरण किया गया।
इसी तरह अतिथियों ने ग्राम बगलई के कृषक श्री हरीशचंद्र/ बसोरीलाल चढ़ार, श्री भूरेलाल/ शिवदयाल कुशवाहा, श्री मुकेश/ बद्रीप्रसाद मरावी, श्री बेनी सिंह/ पोहुप सिंह मेहरा और श्री संदीप/ बल्लू ठाकुर को मसूर बीज मिनीकिट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग, लोक सेवा प्रबंधन, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अनुसूचित जाति जनजाति विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी एवं विभिन्न उत्पाद से संबंधित प्रदर्शनी के स्टॉल लगाये गये, जिसका अवलोकन कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जमुई, बिहार से प्रसारित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा का 150वां जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।