Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : कौन है फर्जीवाड़ा व्यापारी ?

कोरिया/बैकुण्ठपुर : कौन है फर्जीवाड़ा व्यापारी ?

57
0

जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में ऐसा कौन-सा व्यापारी है ? जो छत्तीसगढ़ स्तर पर अपनी दुकान का हर जिले में पंजीकृत कराता है। जानकार सूत्र बताते है कि, यह व्यापारी फर्जी बिल बना-बनाकर शासकीय कार्यालयों से पैसा निकालता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसी प्रकार एक जिला ऐसा भी है जिसमें उप संचालक के द्वारा लगभग 50 पम्प एक साल में सप्लाई बताया गया है। यहां तक कि, उस संचालक को व्यापारी ने लगभग 14-15 लाख का कार भी दिया था।

बता दें कि, सुप्रिम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेशानुसार तालाब को भाटने व हरे-भरे जंगलो को काटकर बेचने को संज्ञान में लेकर अनुमति नहीं देता। वही दूसरी तरफ एक जिले में ऐसा भी देखने को मिल रहा है जहां बताया जा रहा है कि, व्यापारी के द्वारा तालाब व हरे-भरे सब्जी पौधा लगाने के नाम पर करोड़ों रूपए निकाला गया है।

जानकार सूत्र बताते है कि, खाली हरा नेट से उस जगह को घेर कर डबरी के नाम पर करोड़ो रूपए का अहरण हो चुका है। क्योंकि चर्चा का विषय है कि, कुछ लोग फर्जीवाड़ा के नाम पर छत्तीसगढ़ में विख्यात माना जा रहा है। और अधिकारियों को खाली कमीशन देकर इनसे कुछ भी काम करा रहे है। यह जांच का विषय है कि, ऐसा व्यापारी कौन है ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here