नरसिंहपुर : देवउठनी ग्यासर के अवसर पर बाल विवाह रोकने के संबंध में राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में जिला स्तरीय व जिले की 6 परियोजनाओं में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम 11 एवं 12 नवम्बर को देवउठनी ग्यारस के दिवस पूर्व 8 नवम्बर से क्रियाशील हो गये हैं। इन कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग होंगे।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के प्रभारी सहायक संचालक श्री राधेश्याम वर्मा होंगे। इस कंट्रोल रूम में सहायक कार्यकर्ता श्री अम्रताष दुबे व श्री अंकुर नेमा को रखा गया है। श्री अम्रताष के मोबाइल नम्बर 9406761247 व श्री नेमा के मोबाइल नम्बर 9806225225 पर बाल विवाह के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है।
इसी तरह परियोजना स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम में नरसिंहपुर के लिए सहायक संचालक श्री राधेश्याम वर्मा, करेली व चांवरपाठा के लिए परियोजना अधिकारी श्री आदित्य मोहन पटैल, गोटेगांव के लिए परियोजना अधिकारी सुश्री रश्मि बोहरे और चीचली व सांईखेड़ा के लिए परियोजना अधिकारी श्री उमा बर्मन को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया हैं। इसके अलावा परियोजना नरसिंहपुर के लिए सहायक ग्रेड 3 सुश्री श्वेता श्रीवास्तव के मोबाइल नम्बर 8349871303, करेली के लिए सहायक ग्रेड 3 मो. वसीम कादरी के मोबाइल नम्बर 9424994423, चांवरपाठा के लिए सहायक ग्रेड 3 श्री रामकुमार पटेल के मोबाइल नम्बर 74890097034, गोटेगांव के लिए सहायक ग्रेड 3 कु. मानसी उपाध्याय के मोबाइल नम्बर 8827087676, चीचली के लिए सहायक ग्रेड 3 श्री शिखर तिवारी के मोबाइल नम्बर 7987960866 और सांईखेड़ा के लिए सहायक ग्रेड 3 श्री मदन मोहन शुक्ला के मोबाइल नम्बर 7389899954 व 9479472785 पर बाल विवाह के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है।