Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : मंत्री श्री सिंह ने सामुदायिक भवन का भूमिपूजन व ग्राम...

नरसिंहपुर : मंत्री श्री सिंह ने सामुदायिक भवन का भूमिपूजन व ग्राम पंचायत कजरौटा में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया, ग्रामीणों से किया संवाद…………..

11
0

नरसिंहपुर : प्रदेश के परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बम्होरीकला में 38.54 लाख रुपये लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन और ग्राम पंचायत कजरौटा में 7.80 लाख रुपये लागत के आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया।

       ग्राम पंचायत बम्होरीकला में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत बम्होरीकला में 38 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बनाया जा रहा है।इससे ग्रामवासियों को सहूलियत मिलेगी।अब यहाँ सांस्कृतिक,वैवाहिक और अन्य कार्यक्रमों को करने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सीएम राइज विद्यालय की सौगात बम्होरी में को मिलेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास एवं स्किल डेवलपमेंट से आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ शेष प्रधानमंत्री आवास शीघ्र स्वीकृति करने की योजना है।

       ग्राम पंचायत कजरौटा में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत कजरौटा में बिजली की बेहतर व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि सरकार को 3 सब स्टेशन के प्रस्ताव दिये हैं। बिजली हमारी प्राथमिकता में है। मंत्री श्री सिंह ने यहां श्री बजरंग दादा चबूतरे पर टीन शेड निर्माण के लिए दो लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने यहां ग्रामवासियों से बिजली, पानी आदि से संबंधित चर्चा कर उनकी समाधान करने का आश्वासन दिया।

       इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नरेश पाठक और श्रीमती साधना स्थापक, श्री मिनेंद्र डागा, डॉ. हरगोविंद सिंह, श्री राजीव सिंह ठाकुर, श्री राव संदीप सिंह, श्री गौरीशंकर खेमरिया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ऋचा स्थापक, डॉ. योगेश कौरव, सुश्री अंजु शुक्ला, श्री मुकेश मरैया, श्री राजेश महेश्वरी, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here