Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : जिले में वरिष्ठ नागरिकों एवं कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिकों...

नरसिंहपुर : जिले में वरिष्ठ नागरिकों एवं कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का सिलसिला जारी, जिले के नगरीय निकायों व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे हैं विशेष कैम्प………….

16
0

नरसिंहपुर : जिले के वरिष्ठ नागरिकों एवं भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत समस्त श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष पाँच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान करने वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड जिला अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में बनाये जा रहे हैं। सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड समग्र आई डी और आधार कार्ड के आधार पर बनाये जा रहे हैं। आधार कार्ड में दर्ज आयु को ही इसके लिये मान्य किया जायेगा। ग्राम पंचायत मुख्यालय/ शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर विशेष कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।

      जिले के 4 जनपद पंचायतों में 7 नवम्बर तक कुल 454 और 4 नगरीय निकायों में 8 नवम्बर तक कुल 314 कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिकों और 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। जिले की जनपद पंचायत चीचली में 146, चांवरपाठा में 131, गोटेगांव में 72 और साईंखेड़ा में 105 नागरिकों के 7 नवम्बर तक आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं।

      इसी तरह 8 नवम्बर को नगर परिषद सालीचौका में 30, गाडरवारा में 108, तेंदूखेड़ा में 158, करेली में 18 सहित कुल 314 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं।

      आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांन्तर्गत पात्र वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ एवं आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp के माध्यम से किया जायेगा। वरिष्ठ नागरिक स्वयं भी अपना पंजीकरण वेब पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ अथवा आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp के माध्यम से कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here