Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस निकाली गई जागरूकता रैली……………

नरसिंहपुर : भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस निकाली गई जागरूकता रैली……………

14
0

नरसिंहपुर, 08 नवम्बर 2024. जिला स्काउट गाइड संघ संरक्षक कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन एवं जिला स्काउट संघ अध्यक्ष श्री महंत प्रीतमपुरी के मार्गदर्शन मे जिले के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में 7 नवम्बर को 75 वां भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान स्काउट मास्टर द्वारा कैंसर जैसे घातक रोग से बचाव के लिए जागरूकता रैली एवं जलवायु परिवर्तन पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।

      भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाखेड़ा (बासादेही) और सीएम राइज स्कूल सांईखेड़ा के प्राचार्य श्री सीके विश्वकर्मा, स्काउट गाइड मास्टर श्री भानुप्रताप सिंह राजपूत ने कैंसर जन जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। शासकीय अस्पताल सांईखेड़ा में डॉ. अनन्या चौकसे एवं डॉ. आदित्य अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जानकारी दी।

      इसी तरह सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करेली, एकीकृत शासकीय हाईस्कूल कुकलाह, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चाँदनखेड़ा, शासकीय हाई स्कूल बगासपुर एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पनारी में भी कैंसर जैसे घातक रोग से बचाव के लिए विद्यालय के स्काउट मास्टर द्वारा जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान जलवायु परिवर्तन पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।

 

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंन्टिसशिप मेले का आयोजन 11 नवम्बर को नरसिंहपुर में

नरसिंहपुर, 08 नवम्बर 2024. प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंन्टिसशिप मेले का आयोजन 11 नवम्बर को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, केन्द्रीय जेल के सामने, न्यू बस स्टेंड के पास, स्टेशन रोड नरसिंहपुर में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जायेगा। आवेदक अपना पंजीयन गूगल लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 के माध्यम से कर सकते हैं।

      प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नरसिंहपुर ने बताया कि 11 नवम्बर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंन्टिसशिप मेले में डिक्सन टेक्नोलॉजी नोएडा, वॉल्वो, आइशर भोपाल और फिएट ऑटोमोबाइल पुणे की कम्पनियां शामिल हो रही हैं। जिले में संचालित उद्योगों में भी वेकेंसी को भरने के लिए सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा। मेले में कम्पनियों द्वारा अप्रेंन्टिसशिप/ अन्य पदों पर भर्ती की जावेगी। अप्रेंन्टिसशिप मेले में शामिल होने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 29 वर्ष तक होनी चाहिये। आवेदक के पास 10 वीं, 12 वीं, स्नातक, डिप्लोमा एवं आईटीआई उत्तीर्ण होनी चाहिये। इच्छुक आवेदक निर्धारित दिनांक एवं समय पर अपने बायोडाटा एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं। अप्रेंन्टिसशिप में भर्ती के लिए कंपनी के द्वारा नियम एवं शर्तें लागू होंगी। मेले में सम्मिलित होने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना तहत आवेदन आमंत्रित

आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर

इंटर्न को मिलेगी 5 हजार रुपये की मासिक सहायता

नरसिंहपुर, 08 नवम्बर 2024. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 10 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। पीएम इंटर्नशिप योजना में 21 से 24 वर्ष के बीच आयु के युवा जो पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा मे नहीं हैं। जिन अभ्यर्थियों ने हाई स्कूल, हायर सेकन्डेरी स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा या स्नातक किया है वो आवेदन कर सकते हैं। इंटर्नशिप के पूरे 12 महीने की अवधि मे इन्टर्न को पांच हजार रुपये मासिक सहायता भी दी जाएगी। साथ मे बीमा कवर भी रहेगा इस योजना में पंजीयन करने हेतु कारपोरेट कार्य मंत्रालय के पोर्टल (www.pminternship.mca.gov.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

      भारत सरकार की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भारत की शीर्ष 500 कंपनियों मे देश के युवाओं को इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को 12 महीने तक विभिन्न व्यवसायों और रोजगार के अवसरों में वास्तविक जीवन के कारोबारी माहौल में कार्य करने तथा संबंधित स्किल सीखने का अनुभव मिलेगा इन शीर्ष कंपनियों की सूची पीएम इंटर्नशिप योजना के पोर्टल पर उपलब्ध है।

एमपी टॉस्क छात्रवृत्ति के लाभार्थी/ छात्राओं के विसंगतियों को सुधारने लगाये जायेंगे संकुलवार कैम्प

नरसिंहपुर, 08 नवम्बर 2024. नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत एमपी टॉस्क छात्रवृत्ति के लाभार्थी/ छात्राओं के विसंगतियों को सुधार कार्य के लिए संकुलवार कैम्प का आयोजन 4 नवम्बर से 27 नवम्बर तक किया जायेगा। इन कैम्पों के माध्यम से एमपी टॉस्क छात्रृत्ति के लाभार्थी/ छात्राओं के आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, समग्र आईडी एवं जापति प्रमाण पत्र में डाटा मिसमैच संबंधी विसंगतियों को सुधारने का कार्य किया जायेगा।

      इस संबंध में 9 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर में, 11, 12 व 13 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंहपुरबड़ा में, 14, 16 व 18 नवम्बर को शासकीय एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में, 19 व 20 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचई में, 21 व 22 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांगीढाना में और 25, 26 व 27 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमना में कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।

      इस संबंध में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर ने कैम्पवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इन कर्मचारियों की ड्यूटी आवेदन प्राप्त करने एवं उनके निराकरण करने के लिए लगाई गई है। इसके अतिरिक्त संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों के संबंधित पटवारी एवं पंचायत सचिव/ ग्राम रोजगार सहायक निर्धारित कैम्प में प्रात: 10.30 बजे से सायं 6 बजे तक नियत कैम्प स्थल पर उपस्थित रहकर कार्य सम्पन्न करायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here