Home जशपुरनगर जशपुरनगर : बिजली सखी घर-घर जाकर कर रही हैं मीटर रीडिंग का...

जशपुरनगर : बिजली सखी घर-घर जाकर कर रही हैं मीटर रीडिंग का कार्य, समय पर हो सकेगा मीटर रीडिंग का कार्य, उपभोक्ताओं को हो रही है सुविधा……………..

12
0
जशपुरनगर : बिजली सखीयों ने अपना काम शुरू कर दिया है। वे बगीचा के घर-घर जाकर मीटर रीडिंग का कार्य कर रही हैं। जशपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया है। जिला में 300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्व सहायता समूह की महिलाओं को मीटर रीडिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें बिजली सखी बनाया गया है।
          विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गत दिवस मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बगीचा विकासखंड की स्व-सहायता समूहों की 21 बिजली सखियों को बिजली किट प्रदान किए हैं।
       बिजली सखी योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा के संयुक्त प्रयास से लागू किया गया है। बिजली विभाग के पास मीटर रीडर की कमी के कारण उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की नियमित रीडिंग नहीं हो पाती है। इससे उपभोक्ताओं को एक साथ अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है। एक घर में मीटर रीडिंग करने से बिजली सखी को 12 रूपए बिजली विभाग के द्वारा भुगतान किया जाएगा। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा और उन्हें नियमित आय होगी। इससे बिजली सखी के रूप में जनपद क्षेत्र में लखपति दीदी की संख्या भी बढ़ेगी।
अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी
दिसंबर माह में होगी रैली
जशपुरनगर : सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 04 से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम रायगढ़ में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलो के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट व स्टोर कीपर व अग्निवीर ट्रेडसमेन का आयोजन किया जा रहा है।
             सेना द्वारा 22 अप्रैल से 03 मई 2024 तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था। ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता सहित और अन्य भर्ती प्रक्रियाओ में भाग ले सकेंगे। रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र JIA Website www.joinindianarmy.nic.in  और उनकी ई-मेल पर भेज दिया गया है। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए एडमिट कार्ड व सभी कागज रैली अधिसूचना के अनुसार और साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल भी लेकर आना अनिवार्य है। रैली संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास अथवा टेलीफोन नम्बर 07712965212 पर संपर्क किया जा सकता है।
छोटे-मोटे काम के लिए लोगों को न आना पड़े जिला मुख्यालय, तहसील स्तर पर ही  करें उनकी समस्या का निराकरण- कलेक्टर श्री व्यास 
पटवारी और शाखा लिपिक फाइल दबाकर बैठे हो तो करें कार्यवाही
राजस्व विभाग को आम जनता का विश्वास जितना होगा
लम्बे समय से एक ही जगह पर जमे बाबू का टेबल करें चेंज
राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करना सुनिश्चित करें
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राजस्व प्रकरणों के निराकरण को लेकर बेहद ही संवेदनशील है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने राजस्व संबंधी सभी आवेदनों का संवेदनशीलता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास जीतना होगा। इसके लिए सार्थक प्रयास करना होगा। लोगों को छोटे-मोटे काम के लिए जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता न पड़े, ग्रामवासियों का काम तहसील स्तर पर ही हो जाए ऐसा प्रयास करें।
             कलेक्टर राजस्व अधिकारियों को बंटाकन, सीमांकन, नामांतरण, अभिलेख सुधार, खाता विभाजन, आय जाति निवास और अन्य प्रकरणों को समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को लम्बे समय से एक ही टेबल पर बैठे बाबूओं का शाखा बदलने के निर्देश दिए हैं और जिन बाबू द्वारा अनावश्यक फाइल रोक कर रखा जा रहा है उनके ऊपर कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।
           कलेक्टर ने लोगों को राजस्व संबंधी आवेदन किस प्रकार प्रस्तुत करना है और उसकी प्रक्रिया क्या है के बारे में जानकारी देने के लिए तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और सार्वजनिक जगहों पर बैनर पोस्टर लगवाने और लोगों से अपील करने के निर्देश दिए हैं। ताकि आम नागरिक सही जगह और व्यवस्थित तरीके से अपना आवेदन जमा कर सके। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकरण में पटवारी प्रतिवेदन देने में लापरवाही करते हैं तो ऐसे पटवारी पर भी कार्रवाई किया जावे। इस अवसर पर बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, डिप्टी कलेक्टर सहित सभी एसडीएम एवं राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here