Home जशपुरनगर जशपुरनगर : राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का...

जशपुरनगर : राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे स्टाल………….

15
0
जनसंपर्क विभाग द्वारा लोगों को विभाग योजनाओं से संबंधित जनमन, सुशासन का सूरज, रोजगार नियोजन, सुशासन के नवीन आयाम की पुस्तिका का किया जा रहा वितरण
जशपुरनगर : राज्य स्थापना दिवस, 2024 के अवसर पर जशपुर जिले में राज्योत्सव के मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से संबंधित और विकास कार्य से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। बड़ी संख्या में लोग जनसंपर्क विभाग का स्टाल में योजनाओं की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। विभाग द्वारा योजनाओं से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री वितरण किया जा रहा है। विभाग जनमन, सुशासन का सूरज, सुशासन के नवीन आयाम, रोजगार नियोजन का भी वितरण किया जा रहा है। बगीचा विकासखंड के मुक्ति पैंकरा और सुशील कुमारी ने बताया कि विभाग द्वारा बहुत की अच्छी जानकारी वाली पुस्तिका दी जा रही है। इसका लाभ हम अवश्य उठाएंगे जशपुर विकास के कदमटोली निवासी नवासाय भगत , मनोरा विकास खंड की शकुंतला भगत, पोतेंगा की चम्पावती बाई , लोखंडी की निलम एक्का, नारायणपुर की तेजवन्ती ने बताया कि बच्चों की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भी जनसंपर्क विभाग द्वारा दी जा रही पुस्तिका लाभदायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here