जशपुरनगर 06 नवम्बर 2024/राज्योत्सव के अवसर पर जशपुर जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत वंशिका रजक एवं विभा रजक ने मनोरंजक गीतों से समा बांधा, वहीं पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी तथा शासकीय दृष्टिबाधितार्थ विशेष विद्यालय जशपुर के नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों ने सामूहिक गायन का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही केन्द्रीय विद्यालय की परिधि गुप्ता ने शास्त्रीय नृत्य कत्थक एवं माध्यमिक शाला साईंटांगरटोली की शाहीन परवीन ने गीत गाया, कांसाबेल टाटीडांड के दल ने पारम्परिक करमा नृत्य का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त पी एम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगाँव, पी एम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतबा, डी पी एस जशपुर, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुति दी गयी।
इस अवसर पर जशपुर के स्थानीय झंकार दल की मनमोहक एवं आकर्षक नृत्य के साथ गायन का प्रदर्शन कर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। स्वप्निल एंड बैंड के द्वारा सादरी, कुडुख, हिंदी, छत्तीसगढ़ी गीतों के द्वारा दर्शकों के मन को छूकर नाचने को मजबूर कर दिया। जशपुर के लोगों ने सभी गानों पर जम कर डांस किया।