Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : आयुष विभाग द्वारा धन्वंतरी जयंती पर हुए विविध कार्यक्रम, लगाया...

नरसिंहपुर : आयुष विभाग द्वारा धन्वंतरी जयंती पर हुए विविध कार्यक्रम, लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, औषधियुक्त खाद्य पदार्थों की लगाई गई प्रदर्शनी…………..

24
0

नरसिंहपुर : आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरी जयंती के अवसर पर मंगलवार को आयुष विभाग द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी की पूजा- अर्चना कर किया गया। आयुष विभाग द्वारा औषधि युक्त खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हुआ। शिविर में आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथीक चिकित्सकों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए और नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर करीब 600 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।

      जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा धनवंतरी जयंती को आयुर्वेदिक दिवस घोषित किया गया था, तब से यह नवा आयुर्वेदिक दिवस धन्वंतरी जयंती के दिन मनाया जा रहा है। आयुर्वेदिक दिवस के उपलक्ष में पिछले 10 दिनों से जिले में जागरूकता कार्यक्रम, महिला स्वास्थ्य पर शिविर, स्कूल वैलनेस पर विविध आयोजन किये गये। इस अवसर पर आयोजित आयुर्वेदिक संगोष्ठी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राएं शामिल हुए। शिविर में आए लोगों द्वारा एवं आयुष विभाग के स्टाफ द्वारा प्रधानमंत्री के आयुर्वेदिक दिवस के प्रोग्राम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here