नरसिंहपुर : लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने के लिए शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के समन्वय से मंगलवार को प्रात: 7 बजे हॉकी स्टेडियम पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन हुआ। श्री सुनील कोठारी द्वारा एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता दौड़ शहर के मुख्य मार्गों से होकर हॉकी स्टेडियम पर समाप्त हुई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव, स्टॉफ, खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कलेक्ट्रेट में नवीन जनसुनवाई हॉल में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। विदित है कि राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटैल के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना से मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों को दिलाई पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाएं रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इसी प्रकार जिले के समस्त थानों एवं कार्यालयों में भी शपथ दिलाई गई। इस दौरान जिले के सभी एसडीओपी, रक्षित केन्द्र एवं अन्य शाखाओं के कार्यालयों में सभी अधिकारी- कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी है।
इसी कड़ी में होमगार्ड ऑफिस में भी स्टॉफ को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।