जरूरतमंदों के संग बांटे दिवाली की खुशियां
इस दिवाली का त्यौहार अपने परिवार के साथ-साथ जरूरतमंदों के साथ भी मनाया जाये। गरीब, जरूरतमंद लोगों के घर ऐसे होते हैं, जहां दिवाली की रोशनी नहीं पहुंचती है। इस दीपोत्सव के पर्व की रौनक फीकी न हो, इसके लिए जिले के समाज सेवी संगठन, संपन्न व्यक्तियों से अपील है कि, दीवाली के त्यौहार पर घरों में साफ- सफाई के दौरान कुछ अनुपयोगी कपड़े, खिलौने, बैग आदि होते हैं। इन चीजों को एकत्रित कर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को दीपावली पर खुशियां का तोहफा दें। इसके अलावा मिठाई, पटाखे, दीये उपहार देकर उनके संग खुशियां बांटे। समाज के सम्पन्न व्यक्ति समाज के जरूरतमंद की मदद करें और हर्षोल्लास से यह त्यौहार मनायें।