नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की मौजूदगी में जिले की गाडरवारा तहसील की जनपद पंचायत सांईखेड़ा के ग्राम पंचायत जमाड़ा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मौजूद ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी- अपनी समस्यायें बताई, जिसके निराकरण के लिए कलेक्टर ने समय- सीमा में समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। इसमें यहां के ग्रामीणों की स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई। जमाड़ा में आयोजित होने वाली यह 5 वीं जनचौपाल थी। इसके पूर्व कलेक्टर की मौजूदगी में जन चौपाल दिलहेरी (ग्वारी), ग्राम पंचायत मुर्गाखेड़ा, करेली, ग्राम पंचायत चांवरपाठा में आयोजित हुई हैं।
ग्रामीणों से हुये संवाद में बताया गया कि गांव की सड़क बहुत खराब है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ने बताया कि गाडरवारा से बारहाबड़ा तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसके बन जाने से 12 महीने आसानी से लोग आवागमन कर पायेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां बच्चों के लिए आंगनबाड़ी भवन की भी जरूरत है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि ग्रामसभा में मिनी आंगनबाड़ी का प्रस्ताव लायें।
नल- जल योजना के संचालन के संबंध में कलेक्टर ने यहां मौजूद ग्रामवासियों से घर- घर जल पहुंचने की जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि आप लोगों को अब पानी के लिए परेशान तो नहीं होना पड़ता है। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि अब जल जीवन मिशन की इस योजना से हमें दूर जाकर पानी नहीं लाना पड़ता है। इससे हमारे समय की काफी बचत हुई है। कलेक्टर ने कहा कि पानी का संरक्षण करें। अनावश्यक पानी नल से नहीं बहने दें। समय पर जल कर का भुगतान करें, जिससे योजना का क्रियान्वयन व संचालन नियमित रूप से जारी रहे। कुछ युवाओं ने बताया कि उन्हें अपना स्वयं का व्यवसाय करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर हो सकें। कलेक्टर ने उन्हें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में बताया।
कलेक्टर ने किया शासकीय माध्यमिक स्कूल जमाड़ा का निरीक्षण
कलेक्टर ने छात्र- छात्राओं से किया संवाद, बच्चों से पूछे प्रश्न
जनचौपाल के पश्चात कलेक्टर श्रीमती पटले ने शासकीय माध्यमिक स्कूल जमाड़ा का औचक निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से संवाद कर उनसे प्रश्न भी पूछे।
कलेक्टर ने कक्षा 6 वीं के विद्यार्थियों से अंग्रेजी में संवाद किया तो, पाया कि उनका भाषा ज्ञान अच्छा है। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों से पूछा कि आप क्या बनना चाहते हैं, तो कई विद्यार्थियों ने आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक बनने की बात कही।
कलेक्टर ने छात्र- छात्राओं को पढ़ाई के टिप्स दिये। उन्होंने छात्र- छात्राओं को इंग्लिश, गणित सहित अन्य विषयों पर जरूरी जानकारी दी। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से सवाल किये, तो बच्चों ने भी कलेक्टर के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा जब तक कोई विषय का टॉपिक समझ में नहीं आए तब तक आगे नहीं बढ़ें। सवाल करें और कॉन्सेप्ट को समझें। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। जीवन में सफलता पाने के लिए गति के साथ सही दिशा भी आवश्यक है। बच्चों को सही दिशा के लिए अपनी पसंद का करियर चुनना आवश्यक है।
इस दौरान एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार, सीईओ जनपद पंचायत, सरपंच, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद थे।
सुगम विद्युत (सुविधा) योजना
नरसिंहपुर : प्रदेश की घोषित एवं अघोषित अवैध कॉलोनियों के रहवासियों को स्थायी विद्युत कनेक्शन देने के लिये आवश्यक अधोसंरचना निर्माण की लागत के भुगतान में राहत देने के लिए “सुगम विद्युत (सुविधा) योजना- 2024” लागू की गई है। इन कॉलोनियों के रहवासियों की समस्याओं के समाधान के लिये बनाई गई यह योजना दो वर्ष के लिये लागू होगी। योजना में निर्धारित शर्तों के अधीन अधोसंरचना लागत राशि किश्तों में जमा की जा सकती है।
पात्रता
ऐसी अवैध कॉलोनियाँ जो रेरा में पंजीकृत नहीं है, के नये आवेदक जो विद्युत कनेक्शन के लिये आवश्यक विद्युत अधोसंरचना का निर्माण विद्युत वितरण कम्पनियों से कराना चाहते हैं, लेकिन प्राक्कलन राशि का एकमुश्त भुगतान नहीं कर पाने के कारण नवीन कनेक्शन प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, वे योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। यह योजना केवल व्यक्तिगत आवेदकों और आवेदकों के समूह के लिये लागू होगी। हाउसिंग सोसायटी/ बिल्डर/ कॉलोनाइजर इस योजना में पात्र नहीं होंगे।
प्रावधान
योजना में आवेदक या आवेदकों के समूह को निर्धारित राशि का न्यूनतम 25 प्रतिशत आवेदन के साथ एकमुश्त देना होगा। शेष राशि का भुगतान कनेक्शन चालू होने के बाद मासिक बिल के साथ ब्याज सहित किया जा सकेगा। भुगतान अधिकतम दो वर्ष की अवधि में कर सकेंगे।
योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक को महाप्रबंधक/वृत्त कार्यालय में आवेदन देना होगा। साथ ही स्टॉम्प पेपर पर इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि वह योजना के प्रावधान के अनुसार राशि का भुगतान करेंगे। नवीन कनेक्शनों के लिये आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन देना होगा एवं विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित सर्विस कनेक्शन शुल्क, सुरक्षा निधि आदि भी देय होगा। आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण बिजली कम्पनियों द्वारा निर्धारित एसओआर के अनुसार किया जायेगा।
जिले में अब तक 1142.2 मिमी वर्षा दर्ज
नरसिंहपुर : नरसिंहपुर जिले में एक जून से 10 अक्टूबर तक की अवधि में औसत रूप से कुल 1142.2 मिमी अर्थात 44.96 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 10 अक्टूबर की सुबह तक बीते 24 घंटे में तहसील नरसिंहपुर में 4 मिमी और तेंदूखेड़ा में 4 मिमी वर्षा आंकी गई है।
अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर तक तहसील नरसिंहपुर में 1134 मिमी, गाडरवारा में 1236 मिमी, गोटेगांव में 1238 मिमी, करेली में 956 और तेन्दूखेड़ा में 1147 मिमी वर्षा आंकी गई है।
इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 1314.40 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 1444 मिमी, गाडरवारा में 1348 मिमी, गोटेगांव में 1129 मिमी, करेली में 1444 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 1207 मिमी वर्षा हुई थी।