नरसिंहपुर : स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. संजय गोयल व राज्य शिक्षा केन्द्र के उप सचिव श्री ओपी मंडलोई जबलपुर भ्रमण के दौरान जिले के तेंदूखेड़ा में अल्प प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार, एपीसी श्री समीर त्यागी, श्री धनीराम मेहरा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने सौंजन्य भेंट की।
इस दौरान प्रमुख सचिव डॉ. गोयल व उप सचिव श्री मंडलोई ने जिले के स्कूल, विद्यार्थियों आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने जिले में सीएम राईज विद्यालय के प्रथम एवं द्वितीय फेस की चर्चा की। उन्होंने सीएम राइज स्कूल एवं उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों के नामांकन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में निर्माणाधीन सीएम राइज विद्यालय के निर्माण कार्य व निर्माण कार्य की जानकारी और शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा की।
इस अवसर पर बीईओ श्री मरावी, बीआरसी श्री सुनील श्रीवास्तव, जनशिक्षक श्री त्रिलोक जैन, श्री नीलेश शर्मा, श्री सतीश साहू, श्री नितिन चौरसिया, श्री प्रवेश किरार, श्री जितेन्द्र ब्राह्मण, श्री एसएल मरावी मौजूद थे।
विधायक गोटेगांव श्री नागेश ने एकीकृत शाउमावि सर्रा में 56 विद्यार्थियों को वितरित की नि:शुल्क साईकिलें
नरसिंहपुर : जिले के एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सर्रा में नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम गोटेगांव विधायक श्री महेन्द्र नागेश के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने व अन्य जनप्रतिनिधियों ने 56 छात्र- छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया।
कार्यक्रम में विधायक श्री नागेश ने कहा कि नि:शुल्क साईकिल वितरण का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को स्कूल आने व जाने में सुविधा हो व समय पर स्कूल पहुंचकर शिक्षा अर्जित कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी खूब पढ़ें और परिवार, समाज, देश, शिक्षकों व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें। राज्य शासन बेटियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लाभार्थी विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हाकम सिंह चढ़ार, श्री एकम सिंह पटेल, श्री दादूराम पटेल, श्री विशाल सिंह पटेल, श्री दिलावर खान, बीआरसी श्री जसवंत पटेल, अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक, स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद थे। आभार प्रभारी प्राचार्य श्री डीएल उइके ने प्रकट किया।
प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना का लाभ लेने के लिए मछुआरों का पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य
नरसिंहपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना का लाभ लेने के लिए जिले के मछुआरों का पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य होगा। प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हितग्राही को पीएम- एमकेएसएसवाय वेबसाइट https://ommkssy.dof.gov.in/ और NFDP Portal https://nfdp.gov.in पर पंजीयन होना अनिवर्य है।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग नरसिंहपुर ने बताया कि जिले के समस्त तालाब/ जलाशय के पट्टाधारकों, मछुआ समिति/ समूहों के समस्त सदस्यों, मत्स्य पालकों, मत्स्य पालन में संलग्न स्वसहायता समूहों के सदस्यों, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से लाभांवित हितग्राही एवं अन्य किसी भी प्रकार से मत्स्य उद्यम/ व्यापार से जुड़े व्यापारी से आग्रह किया है कि वे एमपी ऑनलाइन/ सीएम सेंटर के माध्यम से या स्वयं द्वारा दी गई लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें। रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात ही मत्स्य विभाग की किसी भी योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए आवेदक को आधार कार्ड नम्बर, आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर और बैंक खाते के माध्यम से अपना पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) करा सकते हैं।