Home समाज नागरिक संघर्ष समिति के द्वारा विधायक बैकुण्ठपुर के समक्ष ज्ञापन पेश……..

नागरिक संघर्ष समिति के द्वारा विधायक बैकुण्ठपुर के समक्ष ज्ञापन पेश……..

365
0

बैकुण्ठपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद ने की बिल्डर की शिकायत…..

जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर की जनता में पिछले दिनों जमीन की अदला बदली को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है, कहा जा रहा की जाने माने बिल्डर संजय अग्रवाल ने बाबुओं की मिली भगत से फर्जी ढंग से शासकीय जमीन और निजी जमीन में अदला बदली करने का विषय बना हुआ है, जिसको लेकर बैकुण्ठपुर की विधायक अंबिका सिंह देव के समक्ष कथित चर्चित जानकारी नागरिक संघर्ष समिति के द्वारा दिया गया, जानकार सुत्रों द्वारा बताया जाता है की संजय अग्रवाल द्वारा बैकुण्ठपुर विधान सभा के अंतर्गत जमीनों का कई जगहों पर हेरा फेरी किया गया है, जिसके वजह से बिल्डर के ऊपर बैकुण्ठपुर थाने में दर्जनों एफ.आई.आर दर्ज हैं, ऐसा बताया गया है, पुलिस के जानकार सुत्रों द्वारा जानकारी मिली है की बिल्डर को जिला बदल की कार्यवाही की जा रही है, पर पैसे की ताकत की वजह से कानून शिथिल हो चुका है, बताया जाता है की शासकीय जमीन हजम न होने कारण कुछ लोगों के समक्ष बिल्डर ने अपने विचारधारा को बताते हुए कहा, की मैं जमीन को बैकुण्ठपुर प्रशासन को दान में दे रहा हूँ, बताया जाता है की इस मामले में पूर्व के सेवानिवृत अपर कलेक्टर एवं बाबु भी फंस चुके हैं, पर अभी तक हेरा फेरी की सच्चाई सामने नहीं आ पा रही है, इस संबंध में बैकुण्ठपुर के नागरिक संघर्ष समिति के द्वारा विधायक बैकुण्ठपुर के समक्ष ज्ञापन पेश किया गया, और मौखिक रूप में कहा की इसको मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाए जिससे बैकुण्ठपुर की भोली भाली जनता के साथ बिल्डर द्वारा शोषण बंद हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here