Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : सोयाबीन उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन हुआ प्रारंभ, 20 अक्टूबर...

नरसिंहपुर : सोयाबीन उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन हुआ प्रारंभ, 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी पंजीयन……………

34
0

नरसिंहपुर :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में प्राइस सपोर्ट स्कीम में सोयाबीन उपार्जन की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया है। बुधवार से सोयाबीन उपार्जन के लिये किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ हो गया है। किसान सोयाबीन विक्रय के लिये आगामी 20 अक्टूबर, 2024 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

       मंगलवार को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में केन्द्र सरकार के प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत सोयाबीन का पंजीकृत कृषकों से उपार्जन, राज्य उपार्जन एजेंसी म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया।

       पंजीकृत किसानों से सोयाबीन की खरीदी (उपार्जन) 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक की जायेगी। सोयाबीन उपार्जन के लिये 1400 केंद्र बनाये जायेंगे, जिनमें यथा संशोधन भी किया जा सकेगा। प्रदेश में किसानों से 13.68 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विटंल 4892 रूपये की दर से उपार्जन किया जायेगा। निर्धारित मात्रा से अधिक उपार्जन होने पर राज्य सरकार अपने स्तर पर सोयाबीन की खरीदी करेगी।

पत्रकार बीमा योजना में अब 30 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

नरसिंहपुर : पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 27 सितम्बर से बढ़ाकर 30 सितम्बर 2024 तक कर दी गयी है। योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट https://www.mpinfo.org/ पर उपलब्ध है।

नवोदय की कक्षा 6वीं में चयन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर,  अब तक 4 हजार 680 ऑनलाइन आवेदन भरे गये

नरसिंहपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष में भी नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय द्वारा कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2025 को किया जायेगा।

       नवोदय की प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (आवेदन पत्र) का कार्य किया जा रहा है। जिसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर निर्धारित की गई है। ये आवेदन पत्र पूर्णत: ऑनलाईन के माध्यम से ही स्वीकृत किये जायेंगे। जिले में 6 हजार आवेदन भरे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के विरूद्ध 24 सितम्बर तक 4 हजार 680 आवेदन पत्र भरे गये हैं। विकासखंड गोटेगांव के अंतर्गत 744, चांवरपाठा के अंतर्गत 819, सांईखेड़ा के अंतर्गत 806, चीचली के अंतर्गत 716, नरसिंहपुर के अंतर्गत 924 और करेली के अंतर्गत 617 आवेदन भरे गये हैं। ये आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर उपलब्ध है।

       जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार ने सभी शासकीय हाई/ हायर सेकेण्डरी विद्यालय के संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया है कि वे अपने संकुल के अंतर्गत आने वाली समस्त शालाओं के प्रधान पाठकों को निर्देशित करें कि 7 अक्टूबर के पूर्व अधिक से अधिक और न्यूनतम 10 आवेदन ऑनलाइन फार्म भरवाना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी उक्त चयन परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर होगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नरसिंहपुर :  अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को शासकीय जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में वृद्धजनों के लिए हड्डी रोग, नेत्र रोग, मेडिसिन, कान के बहरेपन की जॉच, मनोरोग, दंत रोग, फिजियोथैरेपी आदि विशेषज्ञ की सेवायें उपलब्ध कराई जायेंगी।

       सिविल सर्जन डॉ. जीसी चौरसिया ने अपील की है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here