Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन……………..

नरसिंहपुर : राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन……………..

15
0

नरसिंहपुर : राज्य स्तरीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले व सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में 17 वर्षीय जूनियर बालक- बालिका वर्ग में सम्पन्न हुई। समापन कार्यक्रम जिला खेल युवा कल्याण विभाग के इनडोर हॉल में गोटेगांव विधायक श्री महेन्द्र नागेश के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

       समापन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे व उपाध्यक्ष श्री अजीत सिंह ठाकुर, श्री विक्रांत पटेल, श्री राजेंद्र ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

       गोटेगांव विधायक श्री नागेश ने विजेता व उप विजेता, तृतीय स्थान प्राप्त टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल में रुचि रखकर आगे बढ़े। अपने माता- पिता के सपनों को पूरा करें।

       नगर पालिका अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि खेल और पढ़ाई दोनों पर ध्यान देते हुए अपने भविष्य को उज्जवल बनायें। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार ने प्रतिवेदन का वाचन किया।

       कार्यक्रम में अतिथियों ने बालक- बालिका वर्ग में विजेता व उप विजेता एवं फाइनल पर तृतीय स्थान पर रहीं संभागीय व्हालीवाल टीम को कप, शील्ड एवं प्रमाण पत्र के अलावा सहभागिता कर रहे सभी संभाग के बालक- बालिका वर्ग टीम, कोच को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान किये। खेल ध्वज को मुख्य अतिथि विधायक श्री नागेश द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया।

       प्रतियोगिता के दौरान जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश के 10 संभाग से आये बालक- बालिका वर्ग के खिलाड़ियों एवं ऑफिशियल्स को रेलवे एवं बस स्टैंड से आवास स्थल तक परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। बालक- बालिका वर्ग के लिए प्रथक- प्रथक आवास व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। समस्त संभागों के लिए मैस (भोजन) व्यवस्था शासकीय हाई स्कूल तलापार नरसिंहपुर में की गई। प्रतियोगिता में रेफरी ऑफिशियल्यस कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा नियुक्त एवं अन्य संभागों से आये व्हालीबॉल के जानकार व स्थानीय ऑफिशियल्स के द्वारा की गई।

       जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर विभिन्न समितियों का गठन कर अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गये।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में हुआ फाइनल मुकाबला

       राज्य स्तरीय व्हालीबॉल बारिश के कारण स्थान परिवर्तन कर सम्पन्न कराई गई। प्रतियोगिता नेताजी सुभाष चंद्र बोस इनडोर स्टेडियम नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल व गोटेगांव विधायक श्री महेंद्र नागेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी।

       प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बालिका वर्ग में उज्जैन संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं में जबलपुर तीसरे स्थान पर रही। उपविजेता इंदौर संभाग रहा और और विजेता का खिताब उज्जैन संभाग ने अपने पक्ष में लिया।

       वही बालक वर्ग में जबलपुर संभाग के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाजी मारकर विजेता का खिताब हासिल किया। वहीं रीवा संभाग उपविजेता और इंदौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

       उत्कृष्ट प्रदर्शन कर फाइनल में विजेता, उप विजेता व तृतीय स्थान पर रही टीमों को पुरस्कृत किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आतिशबाजी कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने प्रतियोगिता में सफल होने पर प्रतिभागियों को बधाई दी और सभी सहभागियों को आगे मेहनत करने के लिए शुभकामने दी। इस अवसर पर श्री पंकज चौकसे, एसडीएम श्रीमती देवंती परते, पूर्व स्पोर्ट्स आफिसर श्री सत्य नारायण मिश्रा, राज्य व्हालीवाल संघ के पदाधिकारी श्री संतोष राजपूत, जिला व्हालीवाल संघ सचिव श्री मार्डुलेश दुबे, जोनल सेक्रेट्री तकनीकी सहायक श्री मनीष कटारे, श्री पंकज नेमा, श्री आशीष नामदेव, बीएसी श्री उमाशंकर छिरा, व्यायाम शिक्षक श्री मुकेश पटेल, श्री रंजीत घोसी, श्री नीरज पटेल, जिला खेल युवा कल्याण से कोच शाकिर हुसैन, श्री उमाकांत राजपूत, श्री अभिनव चौकसे मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक अग्निहोत्री ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here