नरसिंहपुर : स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छता अभियान को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर परिषद सालीचौका में स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान “सिंगल यूज प्लास्टिक बैन” अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर परिषद से लेकर सब्जी बाजार तक प्लास्टिक दानव एवं प्लास्टिक शव यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में शहरवासियों को जोड़कर अन्य लोगों को प्रेरित किया गया। सब्जी मार्केट में आये आम नागरिकों, ग्राहकों, नगर वासियों, व्यापारियों व दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। यहां बताया गया कि पर्यावरण के लिए प्लास्टिक हानिकारक होती है।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री राकेश सिलावट, सीएमओ नगर परिषद सालीचौका श्री भवानी प्रसाद शर्मा, समाजसेवी श्री सुरेंद्र राय, स्वच्छता प्रभारी श्री तेजपाल पटेल, श्री धर्मेंद्र पटेल, परिषद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, स्थानीय मीडिया कर्मी और आम नागरिक मौजूद थे।
बालिका छात्रावास में हुआ पोषण माह एवं जागरूकता कार्यक्रम
नरसिंहपुर : श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई कन्या छात्रावास में पोषण माह एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पोषण माह के दौरान होने वाली गतिविधियों एवं विभिन्न प्रकार के अंकुरित अनाज, मोटे अनाज, सभी प्रकार की दालों, टीएचआर, सभी प्रकार की सब्जियों से बने पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी के बारे में बताया गया और उनके उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। बालिकाओं को एनीमिया, माहवारी के दौरान रखने वाली सावधानी एवं उनकी व्यक्तिगत स्वच्छता एवं साफ- सफाई के बारे में जागरूक किया गया। समस्त बालिकाओं को बाल विवाह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लड़के की शादी 21 वर्ष से पूर्व एवं लड़की की शादी 18 वर्ष से पूर्व करना कानूनन अपराध है। ऐसा करने पर बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत 2 साल की सजा एवं एक लाख रूपये तक का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। समस्त बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी गई।
वन स्टाफ सेंटर (सखी) में सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय पुलिस डेस्क, विधियक सहायता, चिकित्सा सहायता एवं काउंसिलिंग सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मोहनी जाधव, परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा मदकोरिया, जिला समन्वयक श्री राहुल शर्मा, पर्यवेक्षक श्रीमती चंद्रिका सोनी, नीरजा वर्मा, आदिम जाति से निधि, छात्रावास अधीक्षिका, वन स्टाफ सेंटर की काउंसलर अंजीता, केयरटेकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और छात्रावास की बालिकाएं मौजूद थी।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बनाई मानव श्रृंखला
नरसिंहपुर : स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता की थीम पर जिले में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यह स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।
इसी क्रम में गाडरवारा में पीएम श्री शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और नगर पालिका के सहयोग से मानव श्रृंखला बनाई गई। नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सभी एनसीसी कैडेट ने बगीचा, खेलकूद परिसर की साफ- सफाई की। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी- कर्मचारी, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक, शिक्षक, एनसीसी मौजूद थे।