बैकुण्ठपुर मुख्यालय के डबरीपारा में एक नया मामला का खुलासा हुआ है। जहां डबरीपारा बस्तियों के बीच अवैध पटाखों का निर्माण कराया जा रहा था, जिसकी सूचना मुखबीर द्वारा सिटी कोतवाली को दिया, तत्पश्चात पुलिस टीम मौके पर छत पर पहुंची, जहां भारी मात्रा में विस्फोटक, ज्वलनशील व बारूदों का सामग्री जप्त कर लिया गया।
बता दें कि, यह घटना गुरूवार का है जब पुलिस ने डबरीपारा मजीद के पास छत के ऊपर अवैध बारूद से भारी मात्रा में पटाखा बनाया जा रहा था जब मुखबीर के द्वारा बताये गये स्थल पर पुलिस पहुंची तब गुलाब मुहम्मद आ. निजामुद्दिन अपने घर के छत पर खड़ेे होकर अपने मजूदरों से ज्वलनशील सामग्री फैलाये हुए कार्य करवा रहे थे। सोचने वाली बात है कि, क्या गुलाब मुहम्मद बस्तियों बीच कोई अप्रिये घटना को न्योता दे रहा था ? बारूद इतना था कि, कोई विस्फोटक दूर्घटना होती तो कई घर चपेट में आ सकते थे। जिसको पुलिस विभाग ने उस मामले को हल्के में लेकर एक कांग्रेसी नेता के दबाव में आकर मामला को रफा-दफा कर दिया गया।
बड़ी विडम्बना की बात है कि, इतनी बड़ी मात्रा में बारूद जप्त करने के बाद भी मामला को संगीन में क्यों नहीं लिया गया ? यह एक कांग्रेसी नेता व एक समुदाय के दबाव में पुलिस ने ऐसा मुंह देखा व्यवहार करते हुए मुचलका पर छोड़ दिया गया। इससे लोगों में चर्चाऐं तरह-तरह की हो रही है कि, पुलिस के द्वारा कुछ लेन-देन हुआ होगा, इसलिए उसे छोड़ दिया गया।