नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की विशेष मौजूदगी में जिले की ग्राम पंचायत चांवरपाठा में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। विदित है कि इस प्रकार की जन चौपाल का मक़सद ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्या सुनकर उनका समाधान करना है।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर ध्यानपूर्वक उनकी समस्यायें सुनी। समस्याओं के निराकरण के लिए मौक़े पर मौजूद ज़िला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने इन समस्या का समाधान कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया। जन चौपाल में आये लोगों की मुख्य समस्या प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण का लाभ नहीं मिलना रहा। कलेक्टर श्रीमती पटले ने जनपद पंचायत सीईओ को इसकी जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि ग्राम पंचायत चांवरपाठा में आयोजित जन चौपाल में 60 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 30 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव, एसडीएम, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख, स्थानीय प्रशासनिक अमला और ग्रामीणजन मौजूद थे।
पूर्व राज्यसभा सांसद ने 10 दिव्यांगजनों को वितरित किये मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
नरसिंहपुर : पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने ज़िला अस्पताल परिसर से 10 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित शुक्रवार को किया। ये मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल सांसद निधि के माध्यम से उपलब्ध कराई गई थी।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सोनी ने कहा कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने पर दिव्यांगजनों को आने- जाने में सहूलियत मिलेगी। दिव्यांगजनों को अब कम समय में लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह में 10 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल और प्राप्त होना है, जो दिव्यांग हितग्राहियों को वितरित की जायेंगी।
इस दौरान दिव्यांग हितग्राहियों को माटराइज्ड ट्राई साइकिल चलाने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, इंजी. प्रताप पटेल, श्री रमाकांत चौबे, श्री बृजेश पटेल, श्री अभिनव शर्मा, श्रीमती निशा सोनी, श्रीमती बबीता जाट, श्रीमती सविता अग्रवाल, सरवरी सिद्दीकी, श्री सुदर्शन वैद्य, अबरार खान, शब्बीर उस्मानी, अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एपी सिंह, सिविल सर्जन डॉ. गुरूचरण चौरसिया, अस्पताल का स्टाफ और हितग्राही व नागरिक मौजूद थे।