Home बलरामपुर बलरामपुर : जनपद पंचायत कुसमी के सीओ द्वारा सरपंच एवं सचिवों से...

बलरामपुर : जनपद पंचायत कुसमी के सीओ द्वारा सरपंच एवं सचिवों से कर रहा वसूली ?………….

44
0

जिला बलरामपुर के जनपद पंचायत कुसमी में सीओ द्वारा सरपंच एवं सचिवों के ऊपर तानाषाही करने की चर्चाऐं चल रही है। जानकार सूत्र बताते है कि, जनपद पंचायत में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता, सरपंच, सचिव व आम व्यक्ति सभी से पैसे लेकर काम करते है। और पैसे न देने पर उनका काम रूक जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत में काम कम व दिखावा ज्यादा होता है, परंतु लोकल सोषल मीडियाओं पर फेक न्यूज फेकी जा रही है, क्योंकि उसमें एक प्रतिषत भी सत्यता नहीं है। एक कहावत है कि, ‘‘पैसा बोलता है’’ इसलिए पैसे के बल पर सोषल मीडिया में तोड़-मरोड़ कर लोगों का प्रसारण करते है यह अनुचित है।

बता दें कि, इस तरह के न्यूज को देख कर लोग भ्रमित हो जाते है जिसका सीधा फायदा अधिकारी उठाते है और भोले-भाले जनता का षोषण कर रहे है। नतिजन देखा जा सकता है कि, पूर्व से ही प्रधानमंत्री आवास व अटल आवास के नाम पर आवासहीनों के लिए पैसा तो निकलता है परंतु समय पर भुगतान का किष्त नहीं देने पर आधी-अधुरी मकान बरसात एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त हो जाता है। आवास के नाम पर पैसों को टाल-मटोल करना भ्रष्टाचारी को दर्षाता है।

लोगों में चर्चाऐं है कि, प्रधानमंत्री आवास व अटल आवास की दुर्दषा हो रही है इसका जिम्मेदार कौन है ? क्या प्रषासन या जनपद सीओ आवासहीनों के छत छीन रहा है ? अगर ऐसा है तो यह जांच का विषय है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here