Home बलरामपुर बलरामपुर : रामानुजगंज का एनएच रोड दो माह तक नहीं टिका, हो...

बलरामपुर : रामानुजगंज का एनएच रोड दो माह तक नहीं टिका, हो रहा बड़ा-बड़ा गड्ढा, क्या है मामला ?………..

40
0

जिला बलरामपुर विकासखण्ड रामानुजगंज में लगभग दो माह पूर्व एनएच रोड का निर्माण कराया गया था। जिसमें काफी लागत में रोड का निर्माण कराया गया होगा। लोगों द्वारा बताया जाता है कि, एनएच डामरीकरण रोड जिसको बने हुए दो माह नहीं हुआ, परंतु रोड का उखड़ना चालू हो गया है और गहरे गड्ढे हो चुके है। यह मामला रामानुजगंज रोड का है।

जानकार सूत्र बताते है कि, विभाग द्वारा 50 प्रतिशत कमीशन लिया गया है। लोगों में चर्चाऐं है कि, दो माह में ही रोड का उखड़ जाना, इससे प्रतीत होता है कि, उच्च अधिकारी अपने आंखों में काली पट्टी बांधे हुए है और कानों में रूई लगाये हुए है जो कि रोड की हालत दिखाई व सुनाई नहीं दे रहा है। लोगों द्वारा बताया जाता है कि, अधिकारी व ठेकेदार खाली कमीशन खोरी में लगे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here