Home कोरिया कोरिया : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत वजन त्यौहार का आयोजन, ...

कोरिया : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत वजन त्यौहार का आयोजन, 0 से 6 वर्ष के कुल 47 बच्चों का वजन आकलन एवं ऊंचाई का किया गया माप, पोषण तथा स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गई प्रस्तुति……………..

42
0

कोरिया :  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कोरिया जिले में 0 से 6 वर्ष के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु 12 सितम्बर से 23 सितम्बर 2024 तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार आयोजित किया जा रहा है। आज जिला मुख्यालय के मानस भवन में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 0 से 6 बर्ष के कुल 47 बच्चों का वजन आकलन एवं ऊंचाई का मापन किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, सदस्य वंदना राजवाड़े एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नमिता शिवहरे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में बच्चों एवं माताओं के स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्तनपान व बच्चों को ऊपरी आहार से संबंधित जानकारी माताओं को दी गई। साथ ही बाजार की तली भुनी खाद्य सामग्री से बच्चों को दूर रखने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में स्कूली व महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा पोषण माह व वजन त्यौहार से संबंधित आकर्षक रंगोली व मेहंदी का प्रदर्शन किया गया। इसी प्रकार पोषण तथा स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पौष्टिक व्यंजनों, कृषि विभाग द्वारा मिलेट्स व दलहन, उद्यानिकी विभाग द्वारा पौष्टिक हरी सब्जियों, पशुधन विकास विभाग द्वारा अंडा व दुध से उत्पाद पौष्टिक सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 72 व आयुष विभाग द्वारा 15 लोगों स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर दवाई का वितरण किया गया तथा श्रम विभाग द्वारा 17 श्रमिकों का पंजीयन किया गया।

बता दें कि वजन त्यौहार का उद्देश्य 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आंकलन करना है, जिसमें समुदाय की सहभागिता महत्वपूर्ण रहेगी। जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार आयोजन किया जा रहा है। परियोजना बैकुंठपुर के अंतर्गत 115 और परियोजना सोनहत के अंतर्गत 32 क्लस्टर में चिन्हित आंगनवाड़ी केंद्रों में यह आयोजन होगा। इसके तहत 0-6 वर्ष आयु के बच्चों के वजन और ऊंचाई का मापन किया जाएगा और उनका पोषण स्तर जांचा जाएगा।

इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह व महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में शिशुवती माताएं उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here